प्रांतीय वॉच

महात्मा गांधी नरेगा के अन्र्तगत 31 लाख 18 हजार 458 मानव दिवस सृजित

Share this
  • 12,215 परिवारों को मिला 100 दिवस का रोजगार
बालकृष्ण मिश्रा / सुकमा : सुकमा जिले मे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्राप्त लक्ष्य का 106.81 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई। राज्य शासन से प्राप्त 29.20 लाख मानव दिवस लक्ष्य के विरुद्ध जिले में कुल 31.18 लाख मानव दिवस का रोजगार दिलाया गया है। जिसमें 47 हजार 164 जॉबकार्डधारी परिवारों को रोजगार मिला। वर्ष 2020-21 में कोरोना संक्रमण के के दौरान कोविड की गाइडलाइन और दिशा निर्देशों का पालन करते हुए जिले में शासन की योजनाओं जैसे महात्मा गांधी नरेगा योजना में अधिक से अधिक जॉबकार्डधारी श्रमिक परिवारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए।
 कोविड-19 जैसी महामारी के समय में भी प्रशासनिक अमले के कुशल निर्देशन में एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा किए गए प्रयास ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक एवं महात्मा गांधी नरेगा के कार्यालय व फील्ड स्तर के अमले द्वारा किए गए अथक परिश्रम एवं प्रयासों से चलते जिले के 47 हजार से भी अधिक परिवारों को रोजगार के अधिकाधिक अवसर प्रदान किए गए। वित्तीय वर्ष 2020-21 में जिले के 1251 दिव्यांगजनों सहित 1 लाख 10 हजार 947 श्रमिकों को रोजगार प्रदान किया गया जिसमें 49.53 प्रतिशत महिलाओं को रोजगार मिला। वित्तीय वर्ष 2020-21 में डबरी निर्माण के 131 कार्य,  भूमि समतलीकरण के 643 कार्य, 1000 वर्मी टांका निर्माण कार्य, 673 नाडेप टांका निर्माण, 32 अज़ोला टंकी, 10 बकरी शेड, 28 मुर्गी शेड, 43 डेयरी शेड, 1831 रिचार्ज पिट, 28 धान चबूतरा, 83 स्व-सहायता समूह शेड, 9 नवीन तालाब, 13 आंगनबाड़ी भवन, 2 नवीन पंचायत भवन, 2 उचित मूल्य की दुकान, 100 इंटरलाॅकिंग सड़क, 22 सीसी सड़क, 07 मिट्टी सड़क, 14 पुलिया सहित अन्य निर्माण कार्य महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत पूर्ण किए गए।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *