जानिसार अख्तर/ लखनपुर : पूरी दुनिया कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है इस वायरस ने अभी तक हर वर्ग के व्यक्ति को अपने चपेट में लिया है। नेता हो या आम आदमी अमीर हो या गरीब इस वायरस से हर कोई संक्रमित हुआ है ।भारत ने इस वायरस से लड़ाई के लिए वैक्सीन बना ली है और देश भर में जोरों से टीकाकरण चल रहा है।लेकिन टीकाकरण के बाद भी लोगों को कोरोना हो रहा है। इसी कड़ी में लखनपुर थाने में पदस्थ महिला आरक्षक ने कोरोना टीका लगाने के बाद भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनपुर थाने में पदस्थ एक महिला आरक्षक जिन्होंने 22 मार्च को कोरोना टीका लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाया था तो दूसरा टीका 23 मार्च को लगवाया था टीकाकरण के महज 14 दिन बाद महिला आरक्षक को बुखार आने लगा जिस पर महिला ने लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कोरोना जाँच कराया जांच उपरांत महिला आरक्षक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। फिलहाल स्वास्थ्य अमला के द्वारा महिला आरक्षक को होम आइसोलेट का दवा का वितरण कर उपचार शुरू किया गया है। साथ ही लखनपुर स्वास्थ्य अमला के द्वारा 232 लोगों का कोरोना जाँच किया गया जांच उपरांत विकासखंड में 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक 121 लोगों का एंटीजन मेथड से सैंपल लिया गया जांच उपरांत लखनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 12 में 2 वार्ड क्रमांक 11 में एक वार्ड क्रमांक 9 में एक ग्राम पटकुरा में दो ग्राम लटोरी में एक ही परिवार के 3 सदस्य सहित लखनपुर थाने में पदस्थ महिला आरक्षक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट कर दवा का वितरण कर उपचार शुरू किया गया है। साथ ही स्वास्थ्य अमला के द्वारा 66 लोगों का rt-pcr व 45 लोगों का ट्रू नाट मैथ्ड से सैंपल लेकर जांच के लिए जिला मुख्यालय अम्बिकापुर भेजा गया है।
- ← शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय असनीन्द में छात्राओं को किया गया सायकल वितरण
- अधिकारियों के नाक नीचे हो रहा सरकारी कुआं पर अतिक्रमण, कुंआ सिर्फ सरकारी कागजी खानापूर्ति कर रहे →