प्रांतीय वॉच

श्यामनगर में ग्रामवासियों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Share this
महेन्द सिंह /पांडुका /श्याम नगर/ नवापारा राजिम : समीपस्थ ग्राम श्यामनगर में समस्त ग्रामवासियों एवं व्यवसायियों ने बस स्टैंड के मुख्य चौक में बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्घांजलि दी । इस दौरान जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि अपने प्राणों की आहुति देकर के इस देश को सुरक्षित रखने वाले वीर शहीदों की शहादत अत्यंत दुखद है। छत्तीसगढ़ को हिला देने वाली यह घटना निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ के इतिहास में काला दिवस के रूप में जाना जाएगा। नक्सलियों के इस कृत्य की जितनी भी भर्त्सना की जाए कम है। वहीं विनोद पटेल ने कहा कि यह समय नक्सलवाद और आतंकवाद के समूल नाश करने के लिए पूरे देशवासियों को एकजुटता दिखाने का है।राजनीति से इतर देश के लिए बलिदान देने वाले वीर जवानों की शहादत को व्यर्थ न गंवाते हुए एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर हम सबको इस नासूर बन चुके माओवाद के खिलाफ लड़ना होगा। इस श्रद्धांजलि सभा में शहीदों के बलिदान को नमन करने वालों में कृषलाल साहू,पूर्व उपसरपंच प्रकाश साहू,सरपंच प्रतिनिधि छन्नू साहू,किर्तन साहू,संत वर्मा,कोमल साहू,जीवन साहू,भुवनेश्वर साहू,तोरण वर्मा,डायमंड साहू,राजू सेन,चेलाराम साहू,रोमेश साहू, गजाधर निर्मलकर,ईश्वर साहू,जितेंद्र साहू,लाकेश साहू,गिरवर निषाद,परमेश्वर साहू,सौरभ निर्मलकर, किशोर मानिकपुरी,भाजयुमो नेता बिरेन्द्र साहू,विपिन साहू,विक्रांत साहू,सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *