प्रांतीय वॉच

पार्षदो के सहयोग से क्षेत्रवासियों को टीकाकरण के लिये भेजे गए मेडिकल कालेज

Share this
  • सम्पूर्ण टीकाकरण में अव्वल होगा नगर निगम रायगढ़-आयुक्त
  • निगम के द्वारा किया गया 2 बसों का संचालन
आषीस जायसवाल/ रायगढ : रायगढ़ जिला कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्शन में नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय द्वारा कोविड वेक्सिनेशन को लेकर शहरवासियों के सुविधाओ के लिये 2 बस की ब्यवस्था की गई है जिसे मिनी स्टेडियम से निगम के उपायुक्त सुतीक्षण यादव,स्वास्थ्य अधिकारी ईश्वर राव,राजस्व विभाग से मकरध्वज मालाकर ,हरिकेश्वर लकड़ा एवम उनकी टीम के मॉनिटरिंग में रवाना किया गया जो वार्ड में पार्षदो के सहयोग और बताए हुए स्थल से 45 वर्ष के ऊपर वालो को टिका लगवाने मेडिकल कालेज एवम सेंटरो में ले जाया जाएगा साथ ही वापस उन्हें नियत स्थल पर छोड़कर पुनः दूसरे लोगो को ले जाएगा,बस में लोगो को ले जाने क्षेत्र के मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भी सहयोग मिल रहा है आज वार्ड क्रमांक 20 के पार्षद प्रभात साहू एवं वार्ड 28 के पार्षद राकेश तालुकदार के सहयोग से क्षेत्रवासियों को वैक्सीन लगवाने बस द्वारा मेडिकल कालेज ले जाया गया।वहीं सावित्री नगर अम्बेडकर आवास के भी निवासियों को बस द्वारा टीकाकरण के लिये ले जाया गया।साथ ही टिका लगाने वालों को निगम द्वारा नास्ते पानी भी दिए गए।
निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने बताया कि कलेक्टर सर के निर्देशन में आज से 2 बसों का संचालन आरम्भ किया गया है,जो आवश्यकता के अनुसार क्षेत्र से लोगो को जनप्रतिनिधियो के सहयोग से मेडिकल कालेज और वैक्सीन सेंटरों में ले जाया जाएगा।समस्त पार्षदगण,एल्डरमेन एवं जनप्रतिनिधियो और नगरवासियों से अपील है कि वैक्सीन को अधिक से अधिक लोगो को लगवाने जागरूक करते हुए वाहन में भेजने की ब्यवस्था में सहयोग करे ताकि राज्य में नगर निगम रायगढ़ वैक्सीन लगवाने में सबसे अव्वल स्थान पर रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *