प्रांतीय वॉच

महिला द्वारा फाँसी के संदिग्ध मामले में निष्पक्ष जांच होगा : लक्ष्मी साहू 

Share this
यामिनी चंद्राकर/ छुरा : छुरा क्षेत्र के ग्राम मड़ेली में अपने पिता के दशगात्र में शामिल होने पहुची 4 माह की बच्चे की माँ ने 3 तारीख को  घर के मियार में फांसी लगाकर आत्महत्या के संदिग्ध मामले की l जानकारी होने के बाद पीड़ित परिवार से मिलने जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू 5 तारीख को अपने निर्वाचन क्षेत्र मड़ेली पहुची इस दौरान वे पीड़िता के घर पहुच परिवार के लोगो के प्रति सहानुभूति जताई जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू ने इस घटना को हृदय विदारक घटना बताते हुए परिवार वालो को निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन भी दिया साथ ही मृतका के 4 माह के बच्चे के प्रति हमदर्दी जताते हुए बच्चे के बड़े होते तक दूध का खर्च स्वम वहन करने की बात कही उन्होंने पीड़ित परिवार को महिला एवं बाल विकास विभाग से भी सहायता राशि दिलवाने का आश्वासन दिया।गौरतलब है कि 3 अप्रैल को छुरा क्षेत्र के ग्राम मड़ेली में अपने पिता के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने अपने पति और 4 माह के बच्चे के साथ पहुची थी और सुबह 5 बजे भोजमती मरकाम का शव उनके मायके में घर के मियार पर फांसी के फंदे में झूलती हुई मिली थी यहा पर यह सवाल खटकता है कि आखिर उस रात भोजमती मरकाम के साथ ऐसा क्या हुआ कि उसने अपने 4 माह के बच्चे के बारे में भी नही सोचा और इतना बड़ा कदम उठा लिया यह जांच का विषय है।जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के साथ हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहु के साथ पुष्पा निर्मलकर,पुनीत ठाकुर किसान क्रांतिकारी मंच के शोसल मीडिया प्रभारी,गोल्डन कुमार यादव किसान नेता,भी उपस्थित थे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *