देश दुनिया वॉच

सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित राज्यों में CG, इन 5 जिलों का हाल खराब, राज्य के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू

Share this

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह है. प्रदेश कोरोना संक्रमित नए मरीजों और मौत के आंकड़ों में देश के टॉप थ्री राज्यों में है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुतबिक देश के 8 राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सोमवार को जो कुल केस आए, उनमें 80.04 फीसदी मामले इन्हीं 8 स्टेट्स के हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को देश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज महाराष्ट्र (47,288) में मिले हैं. दूसरा नंबर छत्तीसगढ़ का है. पिछले 24 घंटे में 7302 नये मरीज मिले हैं. सोमवार को 38 लोगों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 44 हजार के पार हो गई है. तीसरे नंबर पर कर्नाटक है. यहां सोमवार को 5 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस सामने आए हैं. राजधानी रायपुर में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं. सोमवार को अकेले रायपुर जिले में ही 1702 नए कोरोना मरीज मिले हैं. रायपुर में कोरोना मरीजों की मौत की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. 24 घंटे में 20 लोगों की जान गई है. दुर्ग जिला भी कम संक्रमित नहीं है. यहां हर रोज एक हजार के आस-पास नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. बिलासपुर, राजनांदगांव और बेमेतरा में भी स्थिति चिंताजनक है.

छत्तीसगढ़ के पांच जिलों में स्थिति खराब
जिल          नए केस      मौत
दुर्ग            1169           6
रायपुर       1702          20
राजनांदगांव 893            2
बिलासपुर    467            1
बेमेतरा        335            1

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *