(भिलाई ब्यूरो ) तापस सन्याल | आज 4 अप्रैल को राज्यसभा सांसद सरोज पांडे के भाई राकेश पांडे के जन्मदिन के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता जी. रामा रेड्डी ने जन्मदिन की बधाई दी रेलवे कॉलोनी साईं मंदिर के संचालक के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष भिलाई चरोदा पार्षद दिलीप पटेल , संजू युगलकर और भारी संख्या में भाजपाइयों ने उपस्थित रह कर बधाई दी |
वरिष्ठ भाजपा नेता जी. रामा रेड्डी एवं चरोदा मंडल ने युवा नेता राकेश पांडे को जन्मदिन कि बधाई दी |
