प्रांतीय वॉच

कांकेर पुलिस ने एक और नक्सली षड्यंत्र विफल किया, प्रेशर कुकर आईईडी बम तथा भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद

Share this

अक्कू रिजवी/ कांकेर : नक्सल विरोधी अभियान के तहत जिला उत्तर बस्तर कांकेर की पुलिस को एक और सफलता तब मिली ,जब उन्होंने आमाबेड़ा थाना के तहत  नक्सली क्षेत्र मालापारा के आगे जंगल पहाड़ में नक्सलियों से मुठभेड़ करते हुए भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की ,साथ ही प्रेशर कुकर आईईडी भी प्राप्त किया, जो अत्यंत शक्तिशाली बताया जाता है। अभियान के तहत श्री सुंदर राज आईपीएस, आईजी बस्तर रेंज, त्यागी साहब आईजी बीएसएफ भिलाई, विनीत खन्ना डीआईजी कांकेर रेंज ,करणी सिंह शेखावत डीआईजी बीएसएफ दुर्ग भिलाई के मार्गदर्शन, एमआर आहिरे पुलिस अधीक्षक कांकेर के निर्देशन रूपिंदर भारद्वाज सेनानी 17 वीं वाहिनी बीएसएफ अंतागढ़,  जीएन बघेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर,अमृत कुजूर डीएसपी नक्सल ऑपरेशन कांकेर, कौशलेंद्र पटेल एसडीओ पुलिस अंतागढ़ के पर्यवेक्षण में 22 मार्च को ज्वाइन्ट एग्रेसिव एडीपी के तहत 17 वीं वाहिनी बीएसएफ की सीओबी सुरेली से आर एस शेखावत एसी के हमराह बीएसएफ जिला बल की संयुक्त टीम थाना ताडोकी ,आमा बेडा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सुरेली सिरसंगी मेटा, मालापारा, ऊपर कामता की ओर गश्त  पर रवाना हुए थे, जहां मालापारा व कंटूर 600 के मध्य जंगल पहाड़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के मध्य मुठभेड़ हो गई, जिसमें नक्सलियों को भागना पड़ गया।इस के बाद घटनास्थल पर सर्च करने पर प्रेशर कुकर आईईडी 5 किलोग्राम, सोलर प्लेट, बिजली वायर, बर्तन एवं भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की गई ।आईईडी को मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया गया। घटना के संबंध में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। कांकेर पुलिस की सफलता की आम जनता में सराहनायुक्त चर्चा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *