प्रांतीय वॉच

बलरामपुर: सामरीपाट के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बन्दरचुआ (झारखंड राज्य के सरहदी क्षेत्रों) में अचानक पहुंचे SP, ग्रामीणों कि समस्याएं दूर करने दिए निर्देश

Share this

आफताब आलम/ लरामपुर : जिले के पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के द्वारा थाना सामरीपाट के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कैम्प बन्दरचुआ पहुच कर कैम्प का निरीक्षण कर सी आर पी एफ अधिकारी संजय चौधरी एवं जिला बल के अधिकारियों को कैम्प की सुरक्षा व्यवस्था एवं नक्सल अभियान के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन दिए । पुलिस अधीक्षक ने *’स्पंदन’* कार्यक्रम के तहत जवानों की समस्या सुनी और तत्काल निराकरण भी किये. पुलिस अधीक्षक ने जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों से कि चर्चा। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक ने जन चौपाल लगाकर ग्राम बन्दरचुआ के ग्रामीणों से मुलाकात किया और उनसे क्षेत्र के संबंध में जानकारी प्राप्त किये। ग्रामीणों को वर्तमान समय मे हो रहे अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई एवं बचाव हेतु जागरूक किया गया। विदित हो कि वर्तमान में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा *’संगवारी पुलिस’* कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत गांव गांव जाकर पुलिस ग्रामीणों को विभिन्न तरह के अपराधों के संबंध में जानकारी दी जा रही है एवं जागरूक किया जा रहा है। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा कैम्प सबाग का निरीक्षण किया गया । कैम्प की साफ सफाई उत्कृष्ट पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने कैम्प प्रभारी श्री हरविंदर नरवाल की तारीफ की एवं जिला पुलिस की ओर से हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। कैम्प निरीक्षण के पश्चात सी आर पी एफ जवानों के साथ पुलिस अधीक्षक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सबाग का निरीक्षण किया, बाद नक्सल संवेदनशील ग्राम गदामी, जलजली, मरेवाडीह भ्रमण कर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीणों से मुलाकात किया। वर्तमान में बलरामपुर पुलिस के द्वारा नक्सल उन्मूलन हेतु लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सी आर पी एफ के साथ नक्सल उन्मूलन अभियान संचालित किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक को अपने बीच पाकर जवान उत्साहित नजर आए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कतलम, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी श्री मनोज तिर्की , उप पुलिस अधीक्षक नक्सल अभियान श्री डी के सिंह, थाना प्रभारी सामरी श्री रूपेश कुन्तल एक्का एवं जिला बल के जवान साथ में मौजूद रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *