प्रांतीय वॉच

मनोबल क्लास के डायरेक्टर निशांत सेनापति ने जगदलपुर में चल रहे हैं कौन बनेगा करोड़पति मे प्रथम स्थान प्राप्त किया

Share this

अक्कू रिजवी/ कांकेर : मनोबल क्लास के डायरेक्टर निशांत सेनापति ने जगदलपुर पहुँचकर कौन बनेगा करोड़पति के बस्तर के प्रथम एक करोड़ विजेता अनूपा दास जी से विद्यार्थियों को मोटिवेट करने साक्षात्कार लिया जिसका मुख्य अंश इसप्रकार है
1निशांत1 प्रश्न  अनूपा जी आप कब से केबीसीजाने प्रयत्न कर रही हैं
उत्तर मैं विगत 20 वर्षों से जब से केबीसी प्रारम्भ हुआ प्रत्यनशील थी तब जाकर मुझे नवंबर 2020 में मौका मिला
आपकी शैक्षणिक योग्यता
मैं एमएससी फिजिजिक्स एम,ए,इतिहास बीएड हूँ और असना के शासकीय विद्यालय में व्याख्याता हूँ
आपने केबीसी के लिए तैयारी कैसे किया
मैं upsc स्टेट psc एग्जाम की तैयारी की थी वो मेरा काम आया औरनियमित रूप से प्रतिदिन न्यूज़ पेपर पढ़ना,न्यूज़ देखना अपनी रूटीन में रखी हूँ यही मेरा मार्गदशक बने हॉट सीट पर बैठने के अनुभव के बारे में अनूपा जी ने कहा कि चकाचौंध की दुनिया मे मेरा ध्यान केवल कंप्यूटर और अमितजी पर था अमितजी की सहजता सरलता और व्यवहार के कारण मैं सभी प्रश्नों का उत्तर सहजता से दे पाई l
महिला सशक्तिकरण के संबंध में उन्होंने कहा कि शिक्षा सबसे बड़ा अधिकार है साथ ही प्रत्येक महिलाओं को आत्मनिर्भर होना जरूरी है जब एक महिला बच्चे की प्रथम गुरु हो सकती है तो अपने लिए भी आत्मनिर्भर बनने की मजबूती हो युवाओं एवम विद्याथियों के लिए संदेश में अनुपाजी ने कहा कि अपनेआप में जुनून एवम आत्मविश्वास हो,सेल्फमोटिवशन करे इसके लिए परिवार एवम मित्रों से सहायता मिल सकता है और ईमानदारी से प्रयास करे एक दो बार मे असफल भी हो तो हताश न हो बल्कि बार,बार प्रयास करने से सफलता अवश्य मिलेगी एक करोड़ की राशि के बारे में उन्होंने कहा की माताजी के इलाज ही मेरी पहली प्राथमिकता है निशांत सेनापति ने केबीसी की करोड़पति अनुपाजी दास को अपना अमूल्य समय एवम सहयोग के लिए धन्यवाद दिया l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *