तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़। शासकीय नेहरू कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग एमए प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न विषयों में प्रस्तुतिकरण किया गया। प्रस्तुतिकरण का विषय प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए भारतीय संविधान में मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य व नीति निर्देशक तत्व तथा तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए शस्त्र नियंत्रण एवं निशस्त्रीकरण था। जिस पर विद्यार्थियों ने पावर पाइंट प्रेजेंटेषन के माध्यम से प्रस्तुतिकरण दिया। राजनीति विज्ञान विभाग के प्रथम सेमेस्टर की छात्रा ममता ने भारतीय संविधान में मौलिक अधिकार क्यों आवश्यक है इसके बारे में बताया व प्रथम सेमेस्टर की छात्रा मीणा ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना दी। मौलिक अधिकार का उल्लेख किया। इसी के साथ प्रथम सेमेस्टर की छात्रा ने नीति निर्देशक तत्व को प्रस्तुत किया। प्रथम द्वितीय सेमेस्टर राजनीति विज्ञान विभाग की सचिव सिमरन चंदेल ने प्रथम व द्वितीय विश्व युद्ध से होने वाले परिणामों का उल्लेख किया और इन हालातों से बचने के लिए निशस्त्रीकरण की उपयोगिता के बारे में बताया। तृतीय सेमेस्टर के छात्र मोहित कुमार ने बताया कि अस्त्र-शस्त्र के द्वारा लड़ा गया युद्ध कितना खतरनाक होता है और वर्तमान में हमें ऐसे भयानक परिणाम वाले युद्ध से बचना चाहिए। इसलिए निशस्त्रीकरण आवश्यक है। इसी के साथ ही राजनीति विज्ञान विभाग की छात्र परिषद के अध्यक्ष नौशी ने षस्त्रीकरण व शस्त्र नियंत्रण के मूल अंतर को समझाया और बताया कि यह क्यों आवश्यक है। राजनीति विज्ञान विभाग के छात्र राकेष, किशोर, नीरज, लीलाधर, नम्रता, निखिल, दिनेश, सरस्वती, दुराग्नि, पूजा सहित छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर अपनी प्रस्तुति दी।
संविधान में मौलिक अधिकार, कर्तव्य व नीति निर्देषक तत्वों पर छात्रों ने दिया प्रस्तुतिकरण
