तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़। ब्लॉक के कल्याणपुर पंचायत के सरकारी जमीन में बेजा कब्जे को लेकर ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। गुरुवार को ग्राम पंचायत कल्याणपुर सरपंच कुसुमलता व उपसरपंच अनिल गायकवाड के नेतृत्व में ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को अपर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताने के साथ ही प्रेस वार्ता लेकर बताया कि शासकीय जमीन पर अतिक्रमण करने वाले पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है। गांव के रसूखदार व्यक्ति राधे लाल चंद्रवंशी शासकीय जमीन ख. 216 /4 पर 0.16 एकड़ पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है। इसी प्रकार अन्य व्यक्तियों के द्वारा 0.63 एकड़ शासकीय जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है। पूर्व में भी एक व्यक्ति के द्वारा किया गया। अतिक्रमण को हटाया गया है। दोनों व्यक्ति के खिलाफ तहसीलदार न्यायालय में अतिक्रमण का मामला 2016-17 से लंबित रहा है। प्रकरण में तहसील न्यायालय के द्वारा पटवारी प्रतिवेदन को भी झूठा लाकर दिनांक 2 दिसम्बर 2020 को अतिक्रमण के पक्ष खारिज कर दिया गया। बताया गया अतिक्रमण मामले को नस्तीबद्ध किया गया। लेकिन अतिक्रमण कभी भी हो सकता है इसलिए ग्राम पंचायत के द्वारा संज्ञान में लेते हुए 22 दिसम्बर 2020 को अतिक्रमण के विरोध में प्रस्ताव पारित कर 24 दिसम्बर को अतिक्रमण हटाए जाने के लिए पटवारी प्रतिवेदन को लेकर तहसील न्यायालय को ज्ञापन सौंपा गया। जिसके विरोध में अतिक्रमणकारी के द्वारा एसडीएम डोंगरगढ़ में स्थगन आदेश के लिए आवेदन किया गया। भू-राजस्व संहिता में दिए गए प्रावधानों के तहत कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। आदेश पारित किया गया लेकिन अतिक्रमणकारी के द्वारा अनु विभागीय अधिकारी के आदेश के विरोध में अपर कलेक्टर ने पुनः निरीक्षण प्रकरण के निराकरण तक दोबारा नाप कराए जाने के लिए स्थगन आदेश 30 दिसम्बर को दिया गया। जबकि अतिक्रमण कभी भी हो सकता है और वर्तमान में भी अतिक्रमण है जबकि जानबूझकर पिछले 2 माह से प्रकरण को लंबित करके रखा गया है। ग्राम पंचायत चाहती है की पटवारी से नाप कराकर शासकीय जमीन पर अतिक्रमण है या नहीं संज्ञान लेना चाहती है यदि अतिक्रमण पाया जाता है तो ग्राम पंचायत के द्वारा धारा 56 के तहत कार्रवाई करने की बात कही गई। अपर कलेक्टर से निवेदन किया कि प्रकरण का निराकरण एक माह के भीतर नहीं किया जाता है तो ग्राम पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों के द्वारा अनिश्चित कालीन आमरण अनशन किए जाने बातों का उल्लेख ज्ञापन में किया गया है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कल्याणपुर सरपंच कुसुमलता वर्मा, उपसरपंच अनिल गायकवाड, दिलीप वर्मा, ग्राम पटेल बारेलाल वर्मा, पंच जालम सिंह जोशी, दुर्गा प्रसाद, तरुण सिन्हा, जितेंद्र खोब्रागडे, भीकम सिन्हा, खिलेंद्र खोब्रागडे सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
- ← आंगनबाड़ी केंद्रों में लगी सुपोषण चौपाल, कहीं अन्नप्राशन तो कहीं गर्भवती महिलाओं की हुई गोद भराई
- कुर्की वारन्ट जारी होने के बाद प्रबंधक हित चिंतक सहकारी समिति मर्या. सेक्टर 1 भिलाई ने जमा कराया पूरा टैक्स →