देश दुनिया वॉच

बारात से लौट रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, लगभग एक दर्जन ग्रामीण हुए जख्मी

Share this
  • बुधवार रात 9 बजे शोभा गौरगांव मार्ग मे अड़गड़ी के पास की घटना, पूर्व सरपंच ने अपने वाहन से घायलों को पहुंचाया अस्पताल

पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 15 किमी दूर बुधवारा रात्र 9 बजे के आसपास राजापड़ाव अड़गड़ी गौशाला के आगे मोड़ पर चौहतिया बारातियों को लेकर वापस लौट रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जहां ट्रॉली मे सवार दर्जनों ग्रामीण घायल हो गये जिन्हे अड़गड़ी के पूर्व सरपंच पुनित राम ध्रुव ने अपने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर तक पहुंचाया। पुलिस थाना मैनपुर से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात्रि लगभग 9 बजे के आसपास विनयपुर (रायघर) ओड़ीसा से वापस अपने गांव देवझर अमली ट्रैक्टर ट्रॉली मे 15 से 20 लोग सवार होकर चौहतिया बाराती से लौट रहे थे कि राजापड़ाव से आगे गौशाला के पास तेज गति से आ रहे टैक्टर चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और टैक्टर पलट गई। ट्रैक्टर पलट जाने से टैक्टर मे सवार लगभग एक दर्जन लोग इसकी चपेट मे आ गये। ट्रैक्टर पलटने की जानकारी लगते ही देखते ही देखते लोगो की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी ग्रामीणों ने 108 को फोन लगाया लेकिन मैनपुर मे एक ही एंबुलेंस होने और वह भी एमरजेंसी केस में गरियाबंद जाने के कारण समय पर घटना स्थल नहीं पहुंच पाया तो पूर्व सरपंच पुनित राम ध्रुव ने बूरी तरह से 09 घायलों को अपने वाहन से मैनपुर अस्पताल पहुंचाया गया पश्चात बाकी घायलो को भी एम्बुलेस से मैनपुर अस्पताल तक पहुंचाया गया। मिली जानकारी के अनुसार घायलो मे बिलारसिंग पिता हरिनाथ उम्र 25 वर्ष गंभीर चोट, जगबंधु पिता बटुआ राम यादव उम्र 50 वर्ष अंदरूनी चोट, चित्रसेन पिता बलराम मांझी उम्र 50 वर्ष गंभीर चोट, महेश्वर ओंटी पिता माधव ओटी उम्र 60 वर्ष गंभीर चोट, भीमसेन यादव उम्र 40 वर्ष, गुनधर पिता देहारी उम्र 35 वर्ष, सुंदरसिंग पिता सोनसाय उम्र 25 वर्ष, भोजराज पिता जगबंधु गोंड़ उम्र 28 वर्ष को अंदरूनी चोट आई है वहीं एक 13 वर्षीय बालक डमरूधर पिता श्यामसुन्दर यादव की गंभीर हालत को देखते घायलो को जिला अस्पताल रिफर किया गया बाकि घायलो को मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *