प्रांतीय वॉच

विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थान तिरूपति बाला जी क्षेत्र से अंचल का मासूम बालक शिवम साहू किडनेपिंग का हुआ शिकार माता-पिता और परिवारजनो ने छ.ग. शासन से मदद की लगाई गुहार

Share this

नवापारा राजिम/रायपुर : जो बाते फिल्मो और क्राईम स्टोरी मे देखने को मिलती है जिसमें पलक झपकते किडनेपिंग कर ली जाती है वही दिल को हिला देने वाला मामला ग्राम कुरूद , पों. पाण्डुका , जिला गरियाबंद के शिक्षक दम्पत्ती उत्तम साहू और उनकी धर्मपतनी श्रीमती तुलेश साहू अपने दो बेटे निखिल कुमार उम्र 10 वर्ष और शिवम साहू उम्र 7 वर्ष के साथ 23 फरवरी को 12 दिन के दक्षिण भारत के टूर के तहत 56 तीर्थ यात्रियो के साथ निकले और 27 फरवरी को तिरूपति बालाजी के बस स्टैण्ड जिसका नाम भूदेवी बस स्टैण्ड कॉम्प्लेक्स है वहा पर सुबह 10.30 बजे पहुचे वहा रूककर उन्होने वही तिरूपति दर्शन हेतू टिकट बुक कराया जो 1 मार्च 2021 की डेट का मिला रात्रि में वही पर भोजन सामुहिक रूप से बन रहा था और उत्तम साहू के दोनो बेटे ट्रेवल एजेंसी बस के पास खेल रहे थे कि 9 बजकर 10 मिनट को उत्तम साहू ने दोनो बेटो को खेलते हुये देखा और 5 मिनट के बाद 9.15 रात्रि को शिवम वहा से रहस्यमय ढंग से गायब हो गया बदहवास पिता उत्तम साहू माता तुलेश साहू अपने सह यात्रियोे के साथ बच्चो की पतासाजी करनी शुरू की लेकिन ऐसा लगा कि बच्चा पलक झपकते कहा गायब हुआ इस बारे में शिवम साहू के पिता उत्तम साहू नंे भरे गले से बताया कि जब हम लोग खाना बना रहे थे तों 2-3 लोग खाना मांगने उनके पास आये उनमें से एक को इन्होने झिड़क दिया कि हम लोग अभी खाना बना रहे है और तुमको कहा से देंगे तो वह अपनी भाषा में बड़बड़या ठीक है तुम लोगो को देख लेंगे जब घटना हुई तो अनजान व्यक्ति उत्तम साहू के संवाद को एक सफाई कर्मचारी सून रहा था उसने पुलिस को बाद में बताया कि उस अंजान व्यक्ति ने तेलगू में ऐसा कहा काफी खोजबीन के बाद भी बच्चा नही मिला तो पिता उत्तम साहू ने तिरूपति बालाजी स्थित अलीपीरी थाना में रिपोर्ट दर्ज करवायें
सी सी टीवी फुटेज मे लूंगीधारी के साथ जाते दिख रहा है बच्चा- जैसे ही रिपोर्ट दर्ज हुई तिरूपति बालाजी स्थित थाने से इन्वेस्टीगेशन के तहत सी सी टीवी कैमरा पुलिस ने खंगाला तो फुटेज में नन्हा बालक का हाथ पकड़े एक लूंगीधारी व्यक्ति के साथ बहुत दूर तक उसका हाथ पकड़कर ले जाते दिख रहा हैं।
मास्टर शिवम का बड़ा भाई प्रत्यक्ष दर्शी गवाह और उसका कथन- छ.ग. वॉच ब्यूरो चीफ महेन्द्र सिंह ठाकुर नंे तिरूपति बालाजी मे रूके अपहृत बालक शिवम साहू के बड़े भाई निखिल उम्र 10 वर्ष से घटना क्रम के बारे में जानकारी ली तो उसने बताया कि उसके पास अंजान व्यक्ति आया जब वहा खेल रहे थे और शिवम का हाथ पकड़ा तो उसने कहा क्या ेले जा रहे हो तो उसने कुछ कैमिकल छिड़का जिससे कुछ मिनट के लिये सब कुछ भूल गया और उसका छोटा भाई यंत्रचालित मशीन जैसे उस अपहरणकर्ता के साथ चला गया नही तो यहा यह बताना लाजमी है कि 7 वर्ष का बच्चा परिचित और अपरिचित को अच्छे से पहचानता है वह अंजान व्यक्ति के साथ ऐसे कैसे जा सकता है। वही बच्चे के पिता उत्तम साहू ने बताया कि सारा घटना क्रम मुश्किल से 5-10 मिनट के बीच हुआ है जो उसके समझ से परे है।
आंध्रा पुलिस ने तत्परता दिखाई- अपहरण की घटना की सूचना अलीपीरी थाना तिरूपति में देते ही पूरा पुलिस अमला पतासाजी में जुट गया सी सी टीवी कैमरे खंगाले गये अपहरण कर डेमो भ्ज्ञी करके देखा गया इस बारे में अपहरित शिवम के पिता उत्तम साहू ने बताया कि आंध्रा पुलिस की कार्यवाही से पूर्णतः संतुष्ट है आज 5वां दिन है वे लोग की लगातार प्रयासरत है इनका सहयोग प्रशसंनीय है इनको सुरक्षा की दृष्टि से आंध्र पुलिस तिरूपति बालाजी ट्रस्ट के लॉज में निःशुल्क ठहरने की व्यवस्था की गई इनके साथ दो मित्र का परिवार भी रूका है उनके खाने पीने की व्यवस्था वहा के पुलिस प्रशासन द्वारा की गई है। सी जी वाच ब्यूरों प्रमुख महेन्द्र सिंह ठाकुर ने अपहृत बालक शिवम के पिता उत्तम साहू के माघ्यम से अलीपीरी थाना तिरूपति बालाजी के अधिकारी सर्किल इंसपेक्टर देवेन्द्र कुमार से अंग्रेजी मंे संवाद हुआ उसका हिन्दी अनुवाद यह है कि महत्वपूर्ण क्लू मिले है सुरक्षा और गोपनियता की दृष्टि से उजागर नही कर रहे शीघ्र अपराधी तक पहुच जायेंगे।
कही मानव तस्करी का मामला तो नही- छ.ग. वॉच ब्यूरो प्रमुख महेन्द्र सिंह ठाकुर ने तिरूपति बाला जी के थाना अधिकारी देवेन्द्र कुमार से मनवता तस्करी के मामले की आशंका जताई तो उनहोने इंकार कर दिया । लेकिन परिस्थिति और घटना क्रम इसी ओर इशारा कर रहे है और लगता है अन्तरराष्ट्रीय स्तर का गिरोह है जो चेन टू चेन घटना को अंजाम देता है और कुछ ही घण्टो मंे अपहृत व्यक्ति कही से कही पहंुचा दिया जाता है ये लोग काफी साधन और ट्रिक वाले रहते है क्योकि स्थानीय अपहरण कर्ता दूसरे प्रदेश कि निवासी या भाषा वाले से बचते है लेकिन अंतरराज्यीय गिरोह कही भी किसी का भी रेकी कर पलक झपकते अपहरण कर डालते है तीर्थ यात्री गण 27 फरवरी ािक 10.30 सुबह वहा पहुच गये थें इौर घटना रात्रि 9.15 से ़9.20 क बीच अंजाम दी गई निश्चित तौर पर यह कहा जा सकता है कि तीर्थयात्री और बच्चे अपराअधियो क राडार पर थे जो सारा दिन और रात एक ही जगह पर थे।
परिजनो ने स्थानीय जन प्रतिनिधयो क साथ प्रशासन सक गुहार लगाई- जैसे ही बच्चे क अपहरण की सूचना मिली दिनांक 28/2/2021 को कुरूद में अपहृत बालक शिवम साहू के दादा हेमलाल साहू पाण्डूका क्षेत्र जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी अरूण साहू के साथ गरियाबंद एस पी भोजराम पटेल से मदद की गुहार लगाई जिसमें श्री पटेल तत्काल वहां के उच्च अधिकारीयो से सम्पर्क कर पीड़ित परिजनो की मदद का आग्रह किया और घटना क्रम की पूरी जानकारी ली।
प्रशासन सतत सम्पर्क में- छ.ग. वॉच ब्यूरो प्रमुख महेन्द्र सिंह ठाकुर से उतिरिक्त पुलिस अधिक्षक गरियाबंद सूखनंदन राठौर ने हिा परिजनो द्वारा घटना की जानकारी मिली है पुलिस प्र्रशासन प्रदेश पुलिस क सतत सम्पर्क मंे है और जरूरत पड़ने पर हर सम्भव मदद की जायेगी।
घटना पर विधायक अमितेश शुक्ला ने अफसोस जताया और प्रशासनिक मदद का आश्वासन दिया- राजिम क्षंेत्र विधायक को जब सी जी वाच प्रमुख महेन्द्र सिंह ठाकुर ने जानकारी दी तो उन्होने घटना पर अफसोस जताया और कहा प्रशासनिक स्तर पर हर सम्भव मदद की जायेगी अपहृत बच्चे के परिवार की पीड़ा को अच्छी तरह से समझ रहा हूं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *