तापस सन्याल/ दुर्ग : महापौर धीरज बाकलीवाल ने वार्ड पार्षदों की मांग पर निगम अधिकारियों के साथ स्टेशन पारा वार्ड, कैलाश नगर क्षेत्र का भ्रमण किया । उन्होनें वहाॅ उपस्थित वार्ड निवासियों की समस्याएॅ सुनी। महापौर श्री बाकलीवाल ने वार्ड निवासियों की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण अवगत कराने कहा । इस दौरान पार्षद कांशीराम कोसरे, भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी, सहा0 भवन अधिकारी गिरीश दीवान एवं नागरिक अधिक संख्या में उपस्थित थे ।
पार्षद व निवासियों की मांग पर वार्ड में गलियों का महापौर ने किया निरीक्षण
महापौर धीरज बाकलीवाल पार्षद कांशीराम कोसरे और निवासियों की मांग पर तितुरडीह क्षेत्र के कैलाश नगर, स्टेशन पारा क्षेत्र के गलियों का भ्रमण कर वहाॅ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निवासियों ने यहाॅ पर आम रास्त में झोपड़ी बनाये जाने सहित नाली में पानी निकासी की समस्या से महापौर को अवगत कराये ।
जांच कर व्यवस्था बनाने अधिकारियों को दिये निर्देश-
महापौर श्री बाकलीवाल ने क्षेत्र के निवासियों से मुलाकात किये । उन्होनें सभी की समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया । उन्होनें मौके पर उपस्थित भवन अधिकारी को निर्देशित कर कहा जाॅच कर आवागमन के लिए व्यवस्था बनायें । इस दौरान पार्षद कांशीराम रात्रे और अधिक संख्या में निवासी मौजूद थे ।
कैलाश नगर, स्टेशन पारा में महापौर ने निवासियों की सुनी समस्या
