रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही जारी है। सदन में वित्तीय वर्ष 2021-22 की अनुदान मांगों पर चर्चा हो रही है। मंत्री ताम्रध्वज साहू ने PWD, सड़क एवं पुल, भवन, विदेशों से सहायता प्राप्त परियोजनाएं, पुलिस, गृह विभाग, जेल, धार्मिक न्यास और धर्मस्व, पर्यटन की अनुदान मांगें सदन के पटल पर रखा।
बीजेपी ने कहा- नए प्लांट में नियमों का क्यों नहीं हो रहा पालन
बीजेपी विधायक सौरभ सिंह ने न्युवोको विस्टास संयंत्र द्वारा रेन वाटर हार्वेस्टिंग व्यवस्था और ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में वृक्षारोपण नहीं किए जाने पर वन मंत्री मोहम्मद अकबर का ध्यान आकर्षित कराया। मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था की गई है। परिसर के चारों ओर 31.9 हेक्टेयर में वृक्षारोपण किया गया है।
जवाब सुनने के बाद विधायक सौरभ सिंह ने कहा कि 7.3 हेक्टेयर में वृक्षारोपण करना था लेकिन 3 हेक्टेयर में क्यों हुआ? मंत्री अकबर ने जवाब दिया कोरोना के चलते इसके काम में कमी आई है। 39.2 हेक्टेयर में ग्रीन बेल्ट प्रस्तावित है। आगामी समय में कर लिया जाएगा। विधायक सौरभ सिंह ने सदन में पूछा कि नए प्लांट में नियमों का पालन क्यों नहीं हो रहा। मंत्री ने कहा कि कंसल्ट टू ऑपरेट किया जाएगा। 5 वर्ष का समय प्लांट के पास है।