पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 18 किमी दूर खम्हारीपारा और मरदाकला के बीच खोटलामुड़ा पुल के पास एक ग्रामीण का शव वाहन सहित दुर्घटनाग्रस्त हालत मे मृत पड़ा मिला है जिसपर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर पोस्टमार्डम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया गया है। नवागढ़ पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार मरदाकला निवासी धरमसिंह मरकाम पिता खेजूराम मरकाम उम्र 40 वर्ष मंगलवार को लगभग शाम 4 बजे के अपने मोटरसायकल एचएफ डीलक्स सीजी 23 जे 2978 से आसपास खम्हारीपारा मड़ई जाने को निकला था जिसका शव आज बुधवार को खम्हारीपारा और मरदाकला के बीच खोटलामुड़ा पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त हालत में मुह के बल गिरे होने की जानकारी वहां के ग्रामीणो से मिली है जिसके बाद पुलिस द्वारा मृतक के भाई रामसिंह मरकाम की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस ने अंदेशा जताया है कि खम्हारीपारा और मरदाकला के बीच वाहन के अनियंत्रित होने के बाद ग्रामीण मोटरसायकल सहित मुह के बल गिरा होगा और ग्रामीण के सिर व सीने मे अंदरूनी चोट लगने के कारण मृत हुई होगी मौके पर वाहन के रगड़ खाने के निशान है सूनसान सड़क व देर शाम होने के कारण ग्रामीणो की नजर नही पड़ी और शव पूरी रात पुलिया के पास पड़ा रहा होगा। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्डम कर शव परिजनो को सौप दिया गया है।
खम्हारीपारा मड़ई जाने निकला ग्रामीण का शव खोटलामुड़ा पुलिया के पास दुर्घटना ग्रस्त हालत मे मृत पड़ा मिला
