प्रांतीय वॉच

इंदिरा देवी गौरहा उ मा वि के प्राचार्या वर्षा शर्मा को मिला एशिया प्राईड अवार्ड 

Share this
पुरूषोत्तम कैवर्त/ कसडोल : इंदिरा देवी गौरहा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कसड़ोल के संचालिका संप्रति प्राचार्य वर्षा शर्मा (मिश्रा) को अन्तर्राष्ट्रीय एशिया प्राइड एवार्ड 2021से सम्मानित किया गया, साथ ही इंटरनेशनल ह्यूमैनिटी मिशन आर्गेनाइजेशन व्दारा एशिया प्राइड एवार्ड 2021 समारोह भोपाल में मशहूर फिल्म स्टार राजीव वर्मा के मुख्य आतिथ्य में 28 फरवरी को सम्पन्न हुआ जहां उनके हाथों एवार्ड प्रदान किया गया ।यह एवार्ड उन संस्थाओ को दिया जाता है’जो पिछले कई वर्षों से लोगों की निःस्वार्थ मदद् और सेवा भाव से कार्य कर रहे होते है।वर्षा ने इंदिरा देवी गौरहा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत गांव के बेटीयों को शिक्षा के लिये प्रेरित करना और गरीब परिवार के बेटियों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करना जिसमें एक ही माता पिता के तीन बच्चों में से एक बच्चे को निःशुल्क शिक्षा देना इसी प्रकार सुविधा विहीन गांव के बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लिवा कर उनके मानसिक विकास और शिक्षा के प्रति रूचि पैदा करने का काम बखूबी निभा रही है जिसमें ब्रिटिश कौसिल व्दारा आयोजित इंटरनेशनल ओलंपियाड प्रतियोगी परीक्षा, एकलव्य, जवाहर उत्कर्ष, स्वामी विवेकानंद, नवोदय विधालयों में गांव गरीब के बच्चे उच्च शिक्षा के लिये निरंतर पहुंच रहे हैं,उन्होंने बताया कि अत्यंत गरीब परिवार के बेटों को भी मुफ्त शिक्षा देने का काम कर रही’ वही समय समय पर वृध्दाश्रम जाकर वृध्द जनों की सेवा और और उनका मन बहलाने का काम भी करते आ रही है
इन्ही सब समाजिक और शिक्षा के क्षेत्र में निःस्वार्थ भाव से काम करते आ रहे वर्षा शर्मा को न केवल एशिया प्राइड एवार्ड बल्कि इसके पूर्व वर्ल्ड ब्राम्हण महिला फेडरेशन रायपुर व्दारा सम्मानित,   दादा साहब फाल्के (आइकॉन एवार्ड फिल्म ) छत्रपति शिवाजी गौरव सम्मान 2020 तथा राष्ट्रीय समाज सेवा रत्न 2020 अवार्ड प्राप्त कर चुकी है
इसी तरह आगामी अप्रैल में जयपुर में एन आर बी फाउण्डेशन एवं भव्या इंटरनेशनल व्दारा अन्तर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन का आयोजन है जहां एक बार फिर वर्षा शर्मा (मिश्रा ) को रेड डायमण्ड एचीवर अवार्ड 2020 सम्मान पत्र देकर सम्मान किया जावेगा । वर्षा शर्मा को मिले अवार्ड पर पूर्व विधायक अरूण कुमार मिश्रा ने कहा कि इंदिरा देवी गौरहा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कसड़ोल की संचालिका वर्षा शर्मा अपने स्कूल में तडक भडक से दूर निःस्वार्थ गांव गरीब परिवार के बच्चों को संवारने का काम कर रही है जिसके लिये विभिन्न संस्थाओं व्दारा उन्हें दिये गये अवार्ड से न केवल स्कूल का गौरव और मान बढा है बल्कि कसड़ोल नगर सहित पूरे बलौदाबाजार जिले का गौरव और मान बढाया  है उन्होंने बधाई औरअपना आर्शीवाद देते हुए कहा मै सदा संस्था के साथ हूं जब भी मेरी आवश्यकता होगी मैं हाजिर रहूँगा इसी तरह शैक्षणिक संस्थाओं,व्यावसायिक संगठनों नगरवासियों सहित संस्था के संस्थापक अध्यक्ष दिनेशकुमार मिश्रा ने भी बधाई दी है ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *