कमलेश रजक/ मुंडा : बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरियाडीह में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री शकुंतला साहू शामिल हुई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद थे। इसके बाद उन्होंने श्रीमद भागवत कथा की आरती उतारी एवं क्षेत्र के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की साथ ही वृंदावन धाम से पधारे व्यासपीठ पर विराजमान पं. श्याम जी महाराज से चरन छूकर आशीर्वाद प्राप्त की। महराज ने सभी अतिथियों को श्री कृष्ण- राधे जी अंकित विशेष गमछा देकर सम्माननित किया। बच्चों द्वारा भी इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण -राधे एवं गोपियों की मनोरम झांकी प्रस्तुत की गई।इस मौके पर उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि प्रभु भक्ति से मनुष्य का मन हल्का होता है, कथा सुनने से मन को शांति मिलती है।सुख की प्राप्ति तभी होती है जब ब्यक्ति अपने स्वार्थ को छोड़कर निष्काम भाव से दूसरों की सेवा करता है, निःस्वार्थ भाव से अपने तन मन धन से दूसरों का सहयोग करता है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा सुनने से मन निर्मल हो जाता है , जिससे भक्ति का उदय होता है जो सभी प्रकार से कल्याणकारी होता है।प्रभु की भक्ति से ही हम मोक्ष को प्राप्त कर सकते हैं।अतः ऐसे आयोजन सभी गांवों में होते रहने चाहिए। श्रीमद्भागवत महापुराण सभी वेदों का सार है, ज्ञान का भंडार है , जिससे मिली सिख को हमे अपने जीवन मे आत्मसात करना चाहिए। विधायक ने मेन रोड से मुक्तिधाम तक सीसी रोड सह नाली निर्माण हेतु 7 लाख रूपये की घोषणा की। जनमानस को परमेश्वर यदु पदमेश्वरी साहू एवं मोनिका पटेल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य बलोदा बाजार गुरुदयाल यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन सुश्री पदमेशवरी साहू पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोनिका पटेल जनपद सदस्य कोमल प्रसाद वर्मा जनपद सदस्य देवीलाल बार्वे पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन प्रताप डहरिया जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ मृत्युंजय वर्मा कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन वीरेंद्र बहादुर कुर्रे सरपंच खैन्दा मुरारी साहू नारायण प्रसाद केवट, रज्जू वर्मा नारायण मांझी पदमा शंकर पटेल देव कुमार यादव सरपंच सिरियाडीह, जय यादव संतोष साहू बी आर पटेल गणेश राम साहू अध्यक्ष भागवत समिति भारत रजक सुनीता पटेल पदुम पटेल बिमलेश्वरी साहु नोहर साय साहु छोटेलाल पटेल संजय कुमार साहू रोहित कुमार साहू डाकेश साहू मीना पटेल कौशल्या कैवर्त्य, किशन बाई यादव पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी श्रद्धालु उपस्थित रहे।
सिरियाडीह में श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में पहुँची संसदीय सचिव शकुंतला साहू
