प्रांतीय वॉच

अवैध शराब के खिलाफ ग्रामीणों ने चलाया मुहिम, ग्रामीणों की मदद से सरपंच ने नाला में फेंकवाए कई बोरी कच्ची महुआ पास

Share this
पुरूषोत्तम कैवर्त/ कसडोल : कसडोल विकासखंड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत असनींद में इन दिनों अवैध शराब का धंधा जोरों से चल रहा है। इस शराब के अवैध धंधा से गांव के पुरुष वर्ग में शराब की लत दिनों दिन बढ़ती जा रही है, इसका असर बच्चों पर भी काफी देखने को मिल रहा है। शराबखोरी से घरों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही हैं वहीं आए दिन शराबियों के घर परिवार में कलह रोज देखा जा रहा है। खासकर गृहणी काफी परेशान हैं। यही कारण है कि गांवों में अनैतिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। कहा जाता है जब पाप का घड़ा भरता है तभी फूटता है। यही कारण है कि ग्राम अस नींद की महिलाएं एवं पुरूषों ने मिलकर जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर गांव में बिक रहे अवैध शराब के खिलाफ मुहिम छेड़ा है। वे चाहते हैं कि उनके गांव में अवैध शराब की बिक्री पूर्णत: बंद हो। और गांव में सुख शांति का माहौल बने। अब ग्रामीणों की पहल से ग्रामीण एवं अपने पंचों के साथ मिलकर सरपंच रामचन्द्र ध्रुव ने गांव में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बनाने वालों को सबक सिखाना शुरू कर दिया। इसी कड़ी में विगत दिनों रामचन्द्र ध्रुव ने ग्रामीणों के साथ गांव में कच्ची शराब बनाने वाले मंशाराम गोंड, यादराम जायसवाल, जयकुमार ध्रुव एवं नरोत्तम ध्रुव के यहां छापेमारी कर बड़ी मात्रा में कच्ची महुआ पास बरामद कर नाला में फेंकवाया। इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारी में दहशत का माहौल है। असनींद के जागरूक ग्रामीणों एवं पंचों के साथ सरपंच रामचन्द्र ध्रुव की इस मुहिम की लोगों ने तारीफ करते हुए अन्य गांव वालों के लिए अनुकरणीय कदम बताया है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *