प्रांतीय वॉच

कल होगा प्रदेश स्तरीय फाइनल मैच, राजनांदगांव/बिलासपुर और मेयर इलेवन-जिला हाकी एसो0 आज खेलेंगे सेमी फाइनल  

Share this

तापस सन्याल/ दुर्ग : नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय हाकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन खेले गये मैच में निगम सभापति राजेश यादव, लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी, एल्डरमेन जगमोहन ढीमर उपस्थित थे। उन्होनें खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। कल 23 फरवरी को बिलासपुर, राजनांदगांव, और मेयर इलेवन और जिला हाकी एसोसिएशन की टीम ने जीत हासिल की है । विनीता नवघरे टेक्नीकल टायरेक्टर ने बताया आज 24 फरवरी को राजनांदगांव विरुद्ध बिलासपुर के बीच तथा मेयर इलेवन विरुद्ध जिला हाकी एसोसिएशन के बीच सेमी फाइनल मैच खेला जाएगा।उन्होनें जानकारी में बताया कि कल 23 फरवरी को खेले गये चार मैच बालोद/ बिलासपुर के बीच खेला गया। जिसमें बिलासुपर ने बालोद को 6-0 से हराया । इसी प्रकार दूसरा मैच राजनांदगांव व सीटी क्लब भिलाई के बीच खेला गया । राजनांदगांव ने 7-3 से मैच जीता। वहीं मेयर इलेवन ने 9-0 से जगदलपुर की टीम को हराया । तथा जिला हाकी एसोसिएशन ने कवर्धा की टीम को 5-1 से हराकर जीत हासिल की है। उन्होनें बताया आज के सेमी फाइनल मैच में जीतने वाले टीमों की कल 25 फरवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा। निगम सभापति राजेश यादव, एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी ने हाकी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए बधाई और शुभकामनाएॅ दिये । इस दौरान विनीता नवघरे, गुलाम खान, प्रभा महिकवार एवं अन्य उपस्थित थे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *