बी. रामू/ किरंदुल। किरंदुल जी एस टी के कड़े प्रावधानों के खिलाफ कन्फ़ेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स के आव्हान पर शुक्रवार को हो रहे भारत बंद का समर्थन करते बस्तर चैम्बर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के बैनर तले किरंदुल के व्यवसाइयों ने भी बंद का समर्थन करने का भरोसा दिया है स्थानीय व्यापारियों का मानना है की जी एस टी के कई संसोधनों के बाद भी सरकार इसका सरलीकरण नहीं कर पायी है और व्यापारियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पद रहा है, बस्तर चैम्बर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष धीरज माकन ने जानकारी देते बताया की जी एस टी के प्रावधानों में सरलीकरण बेहद आवश्यक है,गत वर्ष वैश्विक महामारी में व्यापारी वर्ग बेहद प्रभावित रहा और हर किस्मों के करों का भुगतान सरकार को समय पर करता रहा वन्ही दूसरी ओर सरकार द्वारा व्यापारी वर्ग के ऊपर ही जी एस टी के कड़े नियमों के एवज में मानसिक तनाव का शिकार होना पड रहा है और इसका सरलीकरण बेहद आवश्यक है.इस दौरान विशाल जैन,विकास स्वामी,उन्नी बालन,राजीव आदि मौजूद रहे।
शुक्रवार को भारत बंद के समर्थन में किरंदुल के व्यवसायी
