क्राइम वॉच

नक्सलि बात कर पैसे की मांग करने वाला फर्जी नक्सली सलाखों के पीछे

Share this
  • बलरामपुर पुलिस जिले में लेवि वसूली की कोशिश करने वाले फर्जी नक्सलियों को किया बेनकाब
  • सरपंच से पैसा मांगने एवं धमकी देने वाले चार फर्जी नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार,पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

आफताब आलम/ बलरामपुर : बलरामपुर जिले के चांदों थाना अंतर्गत सरपंच संगीता पैकरा से नक्सलि का पर्चा फेक पैसे मांगने एव धमकी देने के आरोप में पुलिस ने 4 नक्सली सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी बलरामपुर पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता कर दी है। बलरामपुर जिले के चांदो थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत खजुरियाडीह में 2/3 फरवरी 2021 सरपंच संगीता पैकरा के घर फर्जी नक्सली सहयोगीयों के द्वारा भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी कोयल शंख जोनल कमेटी कामरोड के नाम तीन दिवस के भीतर 10 लाख रुपए की मांग किया गया था। पैसे नहीं देने एवं पुलिस को सूचना देने पर 6 इंच छोटा करने की भी धमकी दी गई थी। जिस पर प्रार्थी संगीता पैकरा सरपंच के द्वारा चांदो थाना में आकर अपराध दर्ज कराए गए। जहां पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 384,386,507,34 भादवी छत्तीसगढ़ विशेष जन सुरक्षा अधिनियम की धारा 8 विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1967 की धारा 10,13 दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जहां पुलिस ने आरोपी कादिर अंसारी पिता दिल मोहम्मद,पुशनाथ उर्फ रतु पिता राधा गणेश, दिक्कू यादव उर्फ नरेश पिता जोखन यादव,अनंजय जयसवाल पिता रामचंद्र जायसवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।और जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है। बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने बताया कि अपराध दर्ज करने के बाद आरपी साय भारतीय पुलिस सेवा पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज के मार्गदर्शन मैं नितेश कुमार गौतम एसडीओपी रामानुजगंज एवं डीके सिंह उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन के नेतृत्व में टीम गठित की गई और आरोपियों की पतासाजी शुरू की गई। जहां पुलिस को सफलता मिली इस टीम में शामिल निरीक्षक अनुरंजन लकड़ा थाना प्रभारी चांदों, सउनि टिकेश्वर यादव,प्रधान आरक्षक श्यामलाल भगत, शीपक रंजन शर्मा,आरक्षक राजेश लकड़ा, प्रवीण खलखो,ज्ञानेश्वर राजवाड़े, रंजन सिंह, ईश्वर मरावी,राजकिशोर पैकरा, महिला आरक्षक एरलिन गिद्ध का अहम योगदान पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बधाई दी गई।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *