कमलेश रजक/ मुंडा : गत दिवस नगर पंचायत लवन की 6 अभ्यर्थी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका भर्ती में गडबड़ी को लेकर क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव सुश्री शकुन्तला साहू से सौजन्य मुलाकात कर आंगनबाड़ी भर्ती पर तत्काल रोक लगवाने की मांग किये है। अभ्यर्थी गंगेश्री कुर्रे, खिलेश्वरी घृतलहरे, संतोषी कुर्रे रानी खुंटे दिपिका डहरिया आशा कोसरिया ने संसदीय सचिव साहू को बताया कि आंगनबाड़ी भर्ती के लिए परियोजना कार्यालय लवन के अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की भर्ती 2021 के रिक्त पदों के लिए विज्ञाापन जारी किया गया था। उक्त रिक्त के लिए नगर पंचायत लवन के विभिन्न वार्ड के अभ्यर्थियों ने आवेदन किये थे। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि परियोजना कार्यालय में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा लेन-देन कर अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए उक्त जारी विज्ञापन में आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक व वार्ड क्रमांक का स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया। वही कम प्रतिशत वाले अभ्यर्थियों को पात्र में पहला स्थान दिया गया। जिसके पश्चात दावा आपत्ति के लिए अभ्यथियों से आवेदन मंगाया गया। जिस पर सभी अभ्यर्थियों ने दावा आपत्ति किया। उक्त दावा आपत्ति पर परियोजना अधिकारी लवन द्वारा सही निराकरण नहीं किया गया। परियोजना अधिकारी ने खम्हरिया वार्ड 14, 15 के लिए जांच समिति गठित किया गया। जो केवल दिखावे के लिए बनाया गया था। पात्र अभ्यर्थियों को धोखे में रखकर अभ्यर्थियों के समक्ष जांच नहीं किया गया। हम सभी अभ्यर्थी परियोजना अधिकारी द्वारा दिए गए स्पस्टीकरण व जांच से असंतुष्ट है, उक्त भर्ती में धांधली की जा रही है, इसलिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका भर्ती पर तत्काल रोक लगाया जाये।
आंगनबाड़ी भर्ती पर रोक लगाने अभ्यर्थियों ने संसदीय सचिव से किये सौजन्य मुलाकात
