रायपुर। रायपुर के सदर बाजार स्थित ज्वैलरी शॉप पर ग्राहक बनकर पहुँची 3 अज्ञात महिलाओ ने लाखो रुपए के जेवरों की चोरी कर फरार हो गई। महावीर अशोक ज्वैलरी शॉप में ग्राहक बनकर पहुंची 3 अज्ञात महिलाओ ने साढ़े 5 लाख रुपये कीमत के सोने के जेवरों पर हाथ साफ कर हुई फरार हुई। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात। कोतवाली थाना में चोरी का मामला दर्ज। पुलिस मामले की कर रही जांच।
- ← मोबाइल टावर तो है लेकिन 3 साल से चालू नहीं
- कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा पहुँचे केशकाल, शासकीय बालक इंग्लिश मीडियम स्कूल का किया निरीक्षण →