प्रांतीय वॉच

शुभम् काॅलोनी में अवैध प्लाटिंग पर हुई कार्रवाई, निगम की टीम ने ध्वस्त किया मार्ग संरचना

Share this
  • भू स्वामी की खोजबीन के बाद दर्ज कराया जाएगा अपराधिक प्रकरण
तापस सन्याल/ भिलाईनगर : नगर पालिक निगम भिलाई के कोहका क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से प्लाटिंग तैयार किए जाने की जानकारी प्राप्त होने पर जोन क्रमांक 01 के वार्ड 09 शुभम कॉलोनी क्षेत्र में कार्यवाही की गई। शहर में अवैध रूप से प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसने जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि व तहसीलदार योगेन्द्र वर्मा स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थल पर अनाधिकृत रूप से मुरूम से निर्माण किए गए मार्ग संरचना को जेसीबी से ध्वस्त कर मूल स्वरूप में तब्दील किया गया। मौके से 6 हाइवा मुरम जप्त किया गया। निगम भिलाई द्वारा अवैध प्लाटिंग पर अंकुश लगाने के लिए कार्यवाही की जा रही है। इसके पूर्व भी निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अवैध प्लाटिंग तथा अतिक्रमण कर निर्माण करने वालों पर बेदखली की कार्यवाही की जा चुकी है। ऐसे कृत्य करने वाले कई लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए  एफआईआर के लिए भी संबंधित थाना को पत्र दिया गया है। प्रशासक एवं जिला कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं! जिसके परिपालन में जोन आयुक्त, जोन क्रमांक एक सुनील अग्रहरि के साथ तहसीलदार एवं भवन अनुज्ञा विभाग के अधिकारी कोहका क्षेत्र में अवैध रूप से किए जा रहे प्लाटिंग पर कार्यवाही करते हुए मार्ग संरचना को ध्वस्त किए। निगम का अमला छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 37 के विभिन्न उप नियमों के प्रावधानों के तहत एवं छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 308 के तहत कार्रवाई कर रहा है। भवन अनुज्ञा शाखा के उप अभियंता सिद्धार्थ साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड 09 आर्य नगर कोहका के शुभम कॉलोनी में अवैध प्लाटिंग तथा अवैध रूप से पेड़ की कटाई के मामले में इसके पूर्व भी कार्यवाही की जा चुकी है, बावजूद अनाधिकृत कार्य करने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है, जिसकी रोकथाम करने भूस्वामी का नाम पते की जानकारी के लिए तहसीलदार को पत्र प्रेषित किया जाएगा, इसकी जानकारी मिलते ही रजिस्ट्री पर रोक लगाने एवं एफ.आई.आर. के लिए भी पत्र लिखा जाएगा। निगम क्षेत्र के आउटर में बसाहट हो रहे शुभम काॅलोनी में पुनः अवैध प्लाटिंग की शिकायत मिलने पर निगम का अमला मौके पर पहुंचा और कार्यवाही प्रारंभ किए। इस दौरान मौके पर कोई व्यक्ति सामने नहीं आया जिस कारण जमीन मालिक का नाम पते की जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी, जिसकी जांच कराई जा रही है। अवैध प्लाटिंग वाले स्थल पर कार्यवाही करने 2 जेसीबी व 2 हाइवा के साथ टीम पहुंची और मार्ग संरचना को ध्वस्त करते हुए मुरूम भी जप्त करने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान सहायक अभियंता अनिल सिंह, उप अभियंता अरविंद शर्मा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *