- ग्रामीणों को बकरी पालन के लिए किया जा रहा प्रोत्साहित
बालकृष्ण मिश्रा/ सुकमा : राज्य सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले हितग्राहियों को उनके आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एनएलएम योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। योजना के अंतगर्त बीपीएल ग्रामीणों को बकरी पालन के लिए 10 नग बकरियाँ एवं एक नग बकरा प्रति हितग्राही प्रदान किया जाता है। सुकमा जिले में शासन की मंशानुरुप विभागीय योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक दिया जा रहा है। पशुधन विकास विभाग ऐसे क्षेत्रों तक विभागीय योजना का लाभ पहुंचा रही है जहां पूर्व में किसी भी योजना का लाभ संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण ग्रामीणों को नहीं मिला है। एनएलएम योजना के अतंगर्त ग्रामपंचायत किस्टाराम, धर्मापेन्टा एवं जगरगुंडा में पात्र हितग्राहियों को बकरी पालन योजना का लाभ दिया गया है। ग्राम पंचायत जगरगुण्डा में 12 यूनिट एवं ग्राम पंचायत किस्टाराम एवं धर्मापेन्टा में 11 यूनिट बकरी वितरण किया गया। उपसंचालक पशुधन विकास विभाग डॉ.एस.जहीरूदीन ने बताया की कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार के निर्देशानुसर सुकमा जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्रों के ग्रामीणों को बकरी पालन, शुकर पालन आदि के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इन योजनाओं का लाभ लेकर ग्रामीण इसे व्यवसाय के रुप में अपना सकते हंै और कम जमा पूंजी में अधिक मुनाफा कमा सकते है। बकरी पालन से दुध बेचकर, बकरियों को मॉस के रूप में बेचकर, बकरियों को मीगाणियों को खाद के रूप में बेचकर मुनाफा कमाया जा सकता है। ग्राम पंचायत जगरगुंडा, धर्मापेन्टा एवं किस्टाराम में बकरा-बकरी वितरण करने पर ग्रामीणों ने शासन प्रशासन का अभार व्यक्त किया।