प्रांतीय वॉच

जिला स्तरीय खेल चयन ट्रायल संपन्न, 90 प्रतिभागियों ने कराया पंजीयन

  • जिले के 42 खिलाड़ियों का हुआ चयन
बालकृष्ण मिश्रा/ सुकमा : खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष से बिलासपुर व रायपुर में आवासीय खेल अकादमी प्रारम्भ किया जा रहा है। जिसमें बालक बालिकाओं को निःशुल्क हाॅकी, एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही रायपुर में भी खेल विभाग द्वारा राज्य स्तरीय खेल अकादमी प्रारम्भ की जा रही है। रायपुर एवं बिलासपुर की खेल अकादमी में प्रवेश हेतु जिला स्तरीय सलेक्शन ट्रायल 21 एवं 22 फरवरी 2021 को कुम्हाररास सुकमा में आयोजित की गई। ट्रायल के माध्यम से जिले के 9 से 17 वर्ष तक के आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं का चयन हाॅकी, एथलेटिक्स और तीरंदाजी खेल के लिए किया गया। सुकमा से एथलेटिक्स में 12 बालक एवं 12 बालिका, हाॅकी में 04 बालक एवं 02 बालिका तथा तीरंदाजी में 06-06 बालक बालिकाओं का चयन जिला स्तर पर हुआ। इस प्रकार कुल 42 प्रतिभागियों का चयन किया गया है। जिला खेल अधिकारी श्री विरुपाक्ष पुराणिक ने बताया कि जिला स्तरीय सलेक्शन ट्रायल में तीनांें ब्लाक से कुल 90 खिलाड़ी सम्मिलित हुए। जिसमें हाॅकी में 06, एथलेटिक्स में 70 और तीरंदाजी में 14 बालक-बालिकाओं ने पंजीयन कराया। सर्वप्रथम प्रतिभागियों का मोटर एबीलिटी टेस्ट किया गया तत्पश्चात् स्किल टेस्ट के माध्यम से चयन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। चयनित बालक-बालिकाओं को राज्य स्तरीय सलेक्शन ट्रायल में सम्मिलित कराया जाएगा। राज्य स्तरीय सलेक्शन ट्रायल में भाग लेने हेतु यात्रा का व्यय खेल विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। रायपुर एवं बिलासपुर के खेल अकादमी में प्रवेश प्राप्त कर चुके बालक बालिकाओं को खेल विभाग द्वारा आवास, भोजन, शैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, दुर्घटना बीमा, खेल प्रशिक्षण की सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *