तापस सन्याल/ दुर्ग ! नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा रेनोवेशन के तहत् निगम के 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट के 4 फिल्टरों के वाल्वों को बदलने का कार्य आज किया जा रहा है। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा फिल्टर के वाल्व बदलने का कार्य का निरीक्षण किया गया। जलगृह विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार अब तक दो फिल्टर के वाल्व बदलने का कार्य पूरा किया जा चुका है । विभाग अधिकारी ने बताया बचे दो फिल्टर के वाल्व को देर रात्रि तक बदलने का कार्य पूरा किया जा जाएगा ताकि निर्धारित समय पर कार्य पूरा कर शहर वासियों को पानी की सप्लाई की जा सके ।
निगम द्वारा बदला जा रहा है फिल्टर का वाल्व
