प्रकाश नाग/ केशकाल : कोंडागांव जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम बुधवार को केशकाल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गारावन्डी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां स्कूली बच्चों व स्थानीय लोगों द्वारा उनका कतारबद्ध होकर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा 5 लाख की लागत से बनने वाले शीतला मंदिर भवन का पूरे विधि विधान के साथ भूमिपूजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने कहा कि प्रत्येक ग्राम में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा देवगुडियो को सवारने का कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत इस मौके पर ग्राम गरावण्डी के लोगो की वर्षो पुरानी मांग शीतला माता मंदिर के निर्माण को लेकर आज भूमि पूजन किया गया है। इस बीच उन्होंने बताया कि पूर्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के कोण्डागांव आगमन के बाद से जिले को कई सौगातें मिली हैं। हमारा यही प्रयास रहेगा कि माननीय भूपेश बघेल जी की अति महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाया जा सके ।
इस अवसर पर केशकाल जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नेताम ने कहा कि कोरोना संक्रमण से देश भर में विगत एक वर्ष से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके बाद अब हम लगातार अपने जनपद क्षेत्र के विभिन्न्न ग्रामो में पहुँच परेशानियों से अवगत हो रहे हैं साथ ही लोगों की अत्यावश्यक मांगों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का प्रयास भी कर रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से जनपद उपाध्यक्ष गिरधारी सिन्हा, जनपद सदस्य- संतेर कोरचा, सतीश नाग, रतिराम मरकाम , सरपंच- ओमप्रकाश मरकाम, मिलनाथ कोर्राम, मयाराम नाग, सहित ग्राम के जनप्रतिनिधि, गायता, पुजारी, सहित स्कूल के स्टाफ व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।