प्रांतीय वॉच

पी एम आवास आबंटन हेतु समिति ने लिये अहम निर्णय

Share this
  • नाला किनारे और स्लम बस्ती को दी जाएगी प्राथमिकता-महापौर
  • आवास आबंटन पश्चात हितग्राही की जमीन होगी निगम के आधिपत्य-जयंत ठेठवार
  • किरायेदारों को नही मिलेगा योजना का लाभ-आशुतोष पांडेय

आशीष जायसवाल/रायगढ़। रायगढ़ नगर निगम सभागार में आज महापौर जानकी काट्जू ,सभापति जयंत ठेठवार की अध्यक्षता एवम निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय तथा समिति के सदस्यों की उपस्थिति मे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियो को मकान आबंटन हेतु बैठक रखी गई।
विदित हो कि परिषद के पूर्व बैठक में पी एम आवास में जुग्गी झोपडी का पुराना सर्वे निरस्त कर नये सर्वे हेतु समिति का गठन किया गया जिसमे मुख्य रूप से शहर के नाले किनारे एवम स्लम बस्तियों में रहने वाले लोगो के लिये मकान आबंटित कराना तय हुआ । वर्तमान में शहर के अलग अलग क्षेत्रो में 1050 प्रधानमंत्री आवास बनाये गए है जिसमे पात्र हितग्राहियो को मकान आबंटित कराने बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए। वर्तमान में प्रारंभिक विस्थापन का कार्य इंदिरा नगर नाला के किनारे रहने वाले 69 लोग एवं जोगीडीपा के 24 लोगों का चयन किया गया है जिनका विस्थापन कार्य मार्च के प्रथम सप्ताह में आरंभ कर दिया जाएगा। साथ ही आबंटित किए जाने वाले हितग्राहियों को जहां अभी वर्तमान में निवासरत हैं उस स्थल को उन्हें छोड़ने की स्थिति पर ही आवास आबंटन किया जाना एवं रिक्त भूमि का उपयोग शासन के निर्देशानुसार सार्वजनिक उपयोग हेतु किया जाने का निर्णय हुआ।वही समिति ने यह भी निर्णय लिया कि किरायेदारों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा साथ ही अन्य आवास योजना का लाभ लेने वाले को भी इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा।वही समिति ने बैठक में यह भी बात रखी कि कई ऐसे भी परिवार वालों ने आवास हेतु पूर्व में आवेदन किए थे जिनके उत्तराधिकारियों का विवाह पूर्व में नहीं हुआ था किंतु अब विवाह उपरांत परिवार बढ़ जाने से उन्हें भी आवास की आवश्यकता है इसलिए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उन्हें भी प्रदान किया जाना चाहिए। इसके अलावा आज के बैठक में इंदिरा नगर जोगीडीपा, गंगा नर्सिंग होम के पीछे, लक्ष्मीपुर नाला किनारे के पास, कुम्हारपारा एवं उसके गली के लोगों को व्यवस्थापन के तहत आवास आवंटन किया जाना जिसमें मुख्य रुप से इंदिरा नगर एवं जोगीडीपा नाला के पास रहने वाले लोगों को कृष्णा डायमंड हिल में प्रधानमंत्री आवास के तहत निर्मित 88 मकान को आवंटित किया जाना है । वही भगवानपुर में निर्मित 24 आवास को वार्ड क्रमांक 43,44,45 के नाला किनारे के पास रहने वाले लोगों को तो पंजरी प्लांट के लोगों को विस्थापन के तहत कौहाकुंडा में निर्मित 160 मकानो का आवंटन,एवम जेल पारा कया घाट प्रगति नगर के लोगों को चंद्रनगर में निर्मित 116 आवास को आबंटन एवं लक्ष्मीपुर, गंगा नर्सिंग होम, कुम्हारपारा नाला के पास रहने वालों को माँ विहार निर्मित 180 मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आबंटित किया जाना है। नगर निगम की महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि पी एम आवास के तहत स्लम एरिया एवम झुग्गी झोपड़ी बस्ती नाले किनारे वालो को जल्द से जल्द आवास देने एवम क्षेत्र निर्धारित कर प्रथम रूप से इंदिरा नगर नाला के किनारे रहने वाले 69 लोग एवं जोगीडीपा के 24 लोगों का चयन किया गया है जिनका विस्थापन कार्य मार्च के प्रथम सप्ताह में आरंभ कर दिया जाएगा।अन्य एरिया के लोगो को भी बहुत जल्द आवास दिया जाएगा।नगर निगम के सभापति जयंत ठेठवार ने बताया कि पूर्व परिषद निर्णय के अनुसार कमेटी बनाई गई है प्रधानमंत्री आवास में लगभग 1100 मकान जो जर्जर पड़े हुए हैं सर्वे लिस्ट की त्रुटि के कारण आवंटन में परेशानी हुईं थी जिसके लिए एक विधिवत रूप से परिषद के निर्णय अनुसार कमेटी बनाई गई है जिसका एक क्राइटेरिया बनाकर सर्वे किया जा रहा है निगम इस क्राइटेरिया के अनुसार ही नाला किनारे जो निवासरत हैं और जो डुबान के अंतर्गत आते हैं ऐसे लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है और जो लोग वहां निवासरत हैं उन्हें भूमि को रिक्त अथवा छोड़ना पड़ेगा और उस मुआवजा के तहत उसको प्रधानमंत्री आवास आवंटन की जाएगी। समिति के सदस्य एवं पार्षद सुभाष पांडे ने बताया कि नगर निगम पिछले सामान्य सभा की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना जो हमारी केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है इसमें नगर निगम क्षेत्र में लगभग 1040 मकान पूर्ण होने की स्थिति में है जिसे आवंटन करना है इस बात को लेकर हम सामान्य सभा में अपनी बात रखें थे तो उस परिषद से एक कमेटी बनी हुई है ,मेरे साथ और भी पार्षदों का नामांकन किया गया है तो आज उसकी दूसरी बैठक संपन्न हुई जिसमें हम लोगों ने प्रधानमंत्री आवास में रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न हितग्राहियों का जिनके पूर्व में आवेदन के साथ ₹5000 जमा राशि की गई थी और विभिन्न स्लम क्षेत्रों में जो कि सरकार की योजना है नाला के नदी के किनारे और गरीब बस्तियों में जो भी निवासरत हैं जिनका बाढ़ आदि से मकानों को खतरा है उन्हें डिस्मेंटल करके उनको प्रधानमंत्री आवास का लाभ देना है ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है उनको प्राथमिकता से आवास आवंटन करने का निर्णय हम लोग लिए हैं पहले के आवेदन एवं वर्तमान के आवेदन मैं नगर निगम आयुक्त के नेतृत्व में शासकीय टीम जो जाएगी उसको निवेदन किया है कि पात्र हितग्राहियों का ही चयन करें इसमें महापौर सभापति भी सहमत हैं प्रधानमंत्री जी का लोकप्रिय योजना है कि 2022 तक सभी आवासहीनों को आवास मिल जाए रायगढ़ नगर निगम में भी इस योजना का लाभ मिले इसके लिए हम दृढ़ संकल्पित हैं।
नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे ने बताया कि पीएम आवास एएचपी योजना के तहत जो परिषद ने हमारे निष्कर्ष दिया था की सर्वे सूची को निष्प्रभावी करते हुए नया सर्वे कर लोगों को हमें पीएम आवास में भेजना है जो स्लम क्षेत्र से है नाले के किनारे हैं ताकि उनका जमीन जो है रिक्लेम हो, नगर निगम को जमीन मिले इसके साथ ही इन्हें रहने की सर्व सुविधा युक्त आवास मिले जो फ्लैट सिस्टम में है इसके लिए सबसे पहले अभी जो परिषद के द्वारा समिति का गठन हुआ सभापति महोदय के निर्देश पर उसकी दो बैठकें हो चुकी हैं आज की बैठक में स्वयं सभापति एवं महापौर भी उपस्थित थे उनके द्वारा जो निर्णय लिए गए हैं सबसे पहले पेज में कृष्णा डायमंड हिल में इंदिरा नगर जोगीडीपा जो पात्र हितग्राही हैं उन्हें बसाया जाएगा उसके बाद भगवानपुर का जो ग्रामीण वार्ड है 43,44, 45 उन लोगों को प्राथमिकता देंगे इसके अलावा चंद्र नगर, मां विहार ,सूर्या अपार्टमेंट सारे स्थानों पर हम लगभग अगले एक डेढ़ महीने की प्लानिंग करके कृष्णा डायमंड हिल से शुरुआत करेंगे और इस को आगे बढ़ाते जाएंगे ,वर्तमान में लगभग 1050 मकान खाली हैं अब बरसात से पहले इन्हें शिफ्ट करने की योजना है।
आज के बैठक में महापौर ,सभापति ,निगम आयुक्त एवम नोडल अधिकारी एन एन उपाध्याय, समेत समिति के सुभाष पांडे,रत्थु जायसवाल,आरिफ हुसैन,ऋषि राठौर,और सलीम नियारिया,संजय देवांगन,शौक़ी बघेल,अविनाश उपाध्याय उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *