तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़ : जेल में बंद युवक को छुड़ानें के नाम पर बुजुर्ग पिता से धोखाधड़ी करनें वालें तीन लोगों को पुलिस ने गिरफतार किया है। टीआई अलेक्जेंडर किरो ने बताया कि छिरपानी वार्ड 9 निवासी रामानंद पिता स्व. मयाराम साहू 54 वर्श का पुत्र किसी मामलें में जेल में बंद है। जिसे छुड़ानें के नाम पर तीन लोगों ने संपर्क किया और युवक के पिता से तीन लाख रूपए ऐंठ लिया। इनमें द्वारिका पिता पुनउ राम साहू 46 साल निवासी हल्दी मोहारा, विनोद पिता किषनलाल गोस्वामी 40 साल निवासी भाठागांव सिर्रा व नरेष पिता पुरूशोत्तम लाल साहू 42 वर्श निवासी कुतुरबोड़ भाठागांव को गिरफतार किया गया है। तीनों ने रामानंद साहू के बेटे के जेल जानें के बाद छुड़ानें के नाम से दो-तीन किष्तों में तीन लाख रूपए ऐंठ लिया और जमानत भी नहीं कराया। इसके बाद परेषान होकर रामानंद ने तीनों के खिलाफ षिकायत दर्ज कराया। पुलिस ने तीनों आरोपी को धारा 420, 34 के तहत गिरफतार कर जेल भेज दिया है।
जेल से छुड़ानें के नाम पर धोखाधड़ी करनें वालें तीन आरोपी गिरफतार
