तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़ : शादी का प्रलोभन देकर नाबालिक युवती से दुश्कर्म करनें वालें आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफतार कर जेल भेज दिया है। टीआई अलेक्जेंडर किरो ने बताया कि षहर के एक वार्ड में रहनें वाली नाबालिक युवती को बीड़ी क्वार्टर इंदिरा नगर निवासी युवक आषीश नंदा पिता तुलसीदास गौली 21 वर्श षादी का प्रलोभन देकर उसका दैहिक षोशण कर रहा था। वह नाबालिक युवती को अपनें घर बुलाकर कई बार षारीरिक संबंध बना चुका था। युवती ने अपनी मां को पूरी बात बताई जिसके बाद मां ने थाना पहुंचकर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। धारा 376 (2) व 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत गिरफतार कर जेल भेज दिया है।
शादी का प्रलोभन देकर नाबालिक युवती से किया दुश्कर्म, आरोपी गिरफतार
