बी. रामू/ किरंदुल। किरंदुल के कोविड केयर सेंटर में प्रथम चरण का कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है।जिसका जायज़ा लेने आज किरंदुल नगरपालिका अध्यक्ष मृणाल राय एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी एच आर गोन्दे कोविड सेंटर पहुंचे।बता दें आज नगरपालिका कर्मचारी एवं सीआईएसएफ जवानों को कोविशील्ड टीका लगाया गया और किरंदुल में अब तक कुल 387 लोगों को कोरोना की टीका लग चुकी है।इस वैक्सीनेशन में डॉ पी एस पटेल,राजेश बेहेरा, संगीता राकेश लाल,स्वपनिल अभिषेक स्वर्ण, चंद्रकला पटेल,पारसमणि मौर्या,सीमा पात्रा,कोमल सिन्हा,रेतराम ध्रुव,देवकुमार, रिफना तारा, संजय मारवी एवं शंकर नाग द्वारा सेवा दी जा रही है।
कोविड सेंटर में नगरपालिका कर्मचारी एवं सीआईएसएफ जवानों को लगाई गई कोरोना टीका
