प्रांतीय वॉच

डेड नाली को देखने आयुक्त चढ़े 4 फीट ऊंची दीवार

  • माॅर्निंग विजिट में रेत का रोड़ा, आयुक्त के निर्देश पर वसूला 2000 जुर्माना
  • गंदगी फैलाने वाले डेयरी संचालक को नोटिस

तापस सन्याल/ रिसाली : अल सुबह सड़क के बीचों बीच भवन निर्माण सामाग्री रख रास्ता अवरूद्ध करने पर अपर कलेक्टर व नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे व नोडल अधिकारी रमाकांत साहू ने नाराजगी जाहिर करते जुर्माना वसूली के निर्देश दिए। गुरूवार को आयुक्त निगम अधिकारियों के साथ माॅर्निंग विजिट के तहत क्षेत्र की समस्याओं व उसके निराकरण के लिए निकले थे। मरोदा क्षेत्र से लौटते समय ढोल चैक के निकट लगे जाम से अधिकारियों को मार्ग बदलना पड़ा। दरअसल रिसाली बस्ती ढोल चैक के निकट बलि ठाकुर ने भवन निर्माण सामाग्री (रेत) को बिना अनुमति सड़क के बीचों बीच डंप करा दिया था। इससे रिसाली बस्ती से कल्याणी मंदिर मार्ग पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया। घंटो जाम की स्थिति रही। आयुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग प्रभारी बृजेन्द्र परिहार व उपअभियंता गोपाल सिन्हा ने सड़क बाधा शुल्क 2000 वसूल कर अवरूद्ध मार्ग को खुलवाया। आयुक्त के भ्रमण में सहायक अभियंता बी के सिंह, उपअभियंता उमयंती ठाकुर, स्वास्थ्य विभाग के जोनल सतीश देवांगन व राजस्व विभाग के छगन साहू उपस्थित थे। भ्रमण के दौरान अधिकारी वार्ड 13 टंकी मरोदा, 14 मरोदा कैम्प व वार्ड 15 मौहारी भाठा पहुंचे।

नाली सफाई देखने आयुक्त चढ़े दीवार पर
वार्ड भ्रमण की शुरूआत वार्ड 15 मौहारी भाठा से किया गया। इस वार्ड में अंिधकांश लोगों ने स्लैब ढालकर नाली पर अतिक्रमण कर लिया है। अतिक्रतमण की वजह से कुछ नाली डेड हो चुकी है। डेड नाली व सफाई व्यवस्था को देखने आयुक्त चार फीट ऊंची दीवार पर चढ़कर अधिकारियों को सफाई कराने निर्देश दिए। वहीं अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी करने लिस्टींग करने कहा।

लिकेज को ठीक करने 3 दिन की मोहलत
वर्तमान में मरोदा समेत अन्य श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र में पेयजल आपूर्ती नगर पालिक निगम के बोरवेल और टैंकर से की जा रही है। पाइप लाइन में कई जगह लिकेज पाया गया जिसे ठीक करने निर्देश दिए।

डेयरी संचालक पर होगी कार्रवाई
टंकी मरोदा व मरोद कैम्प में डेयरी संचालकों का कब्जा है। डेयरी संचालक गोबर व मवेशियों के चारे को नाली में बहाते है। इस वजह से नाली न केवल बजबजा रही है बल्कि क्षेत्र में दुर्गंध की वजह से वातावरण दूषित हो रहा है। चेतावनी के बाद भी सबक नहीं लेने वाले डेयरी संचालकों को सूचीबद्ध कर निगम अब नोटिस जारी कर जुर्माना वसूल करेगा।

डेड नाली को देखने आयुक्त चढ़े 4 फीट ऊंची दीवार
मौहारी भाठा में शा. पूर्व प्रा. व मा. शाला और मरोदा कैम्प स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र को देख आयुक्त ने संबंधित विभाग को पत्र जारी करने कहा। दरअसल दोनों संस्थानों का भवन पूर्णरूप से जर्जर हो चुका है। छत ढालने बिछाया गया सरिया खुली आंखो से दिखने लगा है। दुर्घटना की आशंका को देखते हुए आयुक्त ने भवन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *