पुलस्त शर्मा/मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आज बुधवार को ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठो द्वारा किसानो के समर्थन मे कृषि बिल का विरोध करते एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय किसान सम्मेलन व पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान इस सम्मेलन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी युवा कांग्रेस, आदिवासी कांग्रेस, सेवा दल, एनएसयुआई, महिला मोर्चा एवं समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कृषि कानून बिल के विरोध में दिल्ली एवं अन्य राज्यों में विरोध प्रदर्शन करते शहीद किसानो को श्रध्दांजलि अर्पित किया गया। कांग्रेस द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में जिला कांग्रेस कमेंटी जिला महामंत्री विकास तिवारी, जिला अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस खेदू नेगी, किसान सहयोग समिति व वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष खेदू नेगी ने कहा कि दिल्ली सहित अन्य राज्यों में देश भर के किसान काले कानून को वापस लेने की मांग को लेकर भारी ठंड में डटे हुए हैं, लेकिन केंद्र में बैठी सरकार को किसानों की कोई परवाह नहीं कई किसान शहीद हो गए, लेकिन बीजेपी सरकार लगातार किसानों की उपेक्षा कर रही है। उन्होंने किसानों से अपील की हैं कि गांव-गांव में किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए किसान विरोधी कृषि बिल का विरोध करें। हेमसिंह नेगी ने कहा भाजपा द्वारा पारित कृषि कानून किसानों को पूरी तरह से पूंजीपतियों के गुलाम बना देगा, किसानों को उनकी जमीन से बेदखल कर कारपोरेट के हाथों में सौपने की योजना चल रही है इस कानून से मंडी व्यवस्था और समर्थन मूल्य पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। वल्ली मोहम्मद धन्नाड़ी ने कहा कि भाजपा द्वारा लागू यह काला कानून किसानो को नही चाहिए जो स्वामी नाथन आयोग का रिपोर्ट है उसे जल्द लागू किया जाये और किसानो की आय को दुगनी करने के जिस वायदे के साथ मोदी सत्ता मे बैठी है उसे पूरा करना होगा। इस दौरान कांग्रेस के ब्लाॅक पदाधिकारियो ने किसानो को श्रध्दांजलि अर्पित करते हुए किसानो को समर्थन दिया है साथ ही कृषि कानून का विरोध करने आव्हान किया गया। कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि आज किसान अन्नदाताओं द्वारा अपने वर्तमान और भविष्य की चिंता को लेकर मोदी के काले कानून के विरोध में एक ऐतिहासिक आंदोलन कर रहे है जिसका ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के सभी प्रकोष्ठ पदाधिकारियों द्वारा समर्थन दिया जा रहा है साथ ही शहीद अन्नदाताओ कां श्रध्दांजलि अर्पित किया है। इस मौके पर प्रमुख रूप से कांग्रेस के वल्ली मोहम्मद धन्नाड़ी, हेमसिंह नेगी, जन्मेजय नेताम, नीरज ठाकुर, तीरथ दंता, भुनेश्वर नेगी, रामसिंह, बुधराम, कैलाश नाग, नरसिंह, जीवनलाल सोरी, रवि सिंह, भूपेंद्र, रविंद्र दंता, धनुराम, रूपधर, योगेंद्र कुमार नेताम, जयचंद सोरी, दशरथ, सखाराम मरकाम, तिलकराम, बिहारीलाल सिन्हा, दामोदर सिंह मरकाम, आरिफ मेंमन, रोहित सिन्हा, नारायण सिह, रोहन मरकाम, जिलेंद्र नेगी, पुस्तम सिंह, रामसिंह नागेश् सहित किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
- ← विभिन्न मांगों की ओर सरकार का ध्यान आकर्षण करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सचिव के नाम सौंपा ज्ञापन
- गिरौदपुरी धाम आने वाले दर्शनार्थियों को अब भटकना नहीं पड़ेगा →