प्रकाश नाग/ केशकाल : केशकाल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ द्वारा सरकार के जनघोषणा पत्र में किये गए वादों व अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को केशकाल के जनप्रतिनिधियों, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सौंपे जा रहे ज्ञापन में बताया गया है कि कार्यकर्ताओं ने द्वितीय चरण में आगामी 15 फरवरी से अपनी मांगों को लेकर प्रत्येक प्रयोजनास्तर पर रैली व प्रदर्शन करते हुए परियोजना अधिकारी के माध्यम से सचिव महिला एवं बाल विकास छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके पश्चात 19 फरवरी से तृतीय चरण में संघ द्वारा प्रत्येक जिला मुख्यालय में रैली व प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व महिला एवं बाल विकास मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके बाद भी मांग पूरी नही की जाती हैं तो चतुर्थ चरण में 5 मार्च को प्रांतीय मुख्यालय रायपुर में प्रांतीय रैली व महामहिम राज्यपाल महोदया के नाम ज्ञापन सौपे जाने चेतावनी भी दी गई है।
विभिन्न मांगों की ओर सरकार का ध्यान आकर्षण करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सचिव के नाम सौंपा ज्ञापन
