प्रांतीय वॉच

बलरामपुर : शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं तथा नागरिकों की मुलभूत आवश्यकताओं पर दें विशेष ध्यान-कलेक्टर

Share this

बलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर श्याम धावड़े ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने ग्राम पंचायतों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों से उनके प्रभार वाले पंचायतों में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन तथा आमजनों तक इसकी पहुंच के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं तथा नागरिकों की मुलभूत आवश्यकता जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा तथा पेयजल से जुड़ी समस्याओं पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है। साथ ही निरीक्षण के दौरान समस्या की जानकारी मिलने पर तत्काल संबंधित विभाग को अवगत कराने को कहा ताकि समय पर उसका निराकरण किया जा सके। उन्होंने समय सीमा में लंबित प्रकरणों पर चर्चा करते हुए विभागीय अधिकारियों को समय पर इसका निराकरण करने के निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्टर ने वन अधिकार पत्र, गौठानों में वृक्षारोपण, गोधन न्याय योजना तथा पेंशन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कार्ययोजना तैयार करने को कहा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति ने 15वें वित्त अंतर्गत जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के विकास योजना के निर्माण की जानकारी अधिकारियों से साझा करते हुए इसकी प्रक्रिया से अवगत कराया।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने कार्यालय प्रमुखों को शासकीय दायित्वों के साथ-साथ शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा पंचायत स्तर पर इनके आंकलन तथा निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने एक-एक कर समस्त जिला अधिकारियों से उनके प्रभार वाले पंचायतों के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मोहल्ला क्लास, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के संचालन, मध्यान्ह भोजन के लिए सूखा राशन का वितरण तथा पेयजल की सुविधा उपलब्ध है या नहीं इसकी जानकारी ली। कलेक्टर ने अधिकारियों द्वारा दिये गये सुझावों से तत्काल संबंधित विभाग को अवगत कराया तथा उसका यथोचित निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को गौठानों में लगाये गये पौधों की देखभाल करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने तथा सुरक्षा के लिए करंज, करौंदा, मेहन्दी, बांस जैसे पौधे गौठान में लगाने को कहा। कलेक्टर ने पेंशन वितरण से जुड़ी विसंगतियों को दूर करने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के निर्देशन में विभागीय अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार कर प्रभावी कदम उठाने को कहा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती तुलिका प्रजापति ने 15वें वित्त अंतर्गत जिला एवं जनपद पंचायत स्तर पर विकास योजना बनाने हेतु प्रक्रिया से जिला अधिकारियों का अवगत कराते हुए कहा कि जिला पंचायत विकास योजना का अनुमोदन जिला पंचायत की सामान्य सभा तथा जनपद पंचायत विकास योजना का अनुमोदन जनपद पंचायत की सामान्य सभा द्वारा किया जायेगा। तत्पश्चात अनुमोदित कार्ययोजना के निर्माण, क्रियान्वयन के लिए जिला व जनपद स्तर पर समिति गठित की जायेगी। उन्होंने कहा कि 15वें वित्त अंतर्गत ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत के मध्य 75ः15ः10 राशि वितरण का अनुपात प्रावधानित है।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सहित सर्व कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *