- कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर, देर शाम तक चलता रहा बधाइयों का सिलसिला
नरसिंग मंडावी/ नारायणपुर : भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कल देर शाम अपने जंबो कार्यकारिणी की घोषणा कर दी, जिसमें जिले के मिलनसार एवं दबंग नेता अभिषेक बेनर्जी को प्रदेश कार्य समिति सदस्य (वि.आ.) के रूप में नियुक्त किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से राजनीतिक सफर शुरू करने वाले अभिषेक पहले भाजपा युवा मोर्चा के विभिन्न दायित्व में रह चुके हैं, उनके कुशल कार्यशैली के चलते अभिषेक को अल्पायु में ही भाजपा जिला प्रवक्ता जैसे बड़े दायित्व से भी नवाजा गया है वही कल देर शाम भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी में श्री बेनर्जी प्रदेश में स्थान मिलने से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर। देर रात तक बधाइयों का सिलसिला चलता रहा,अभिषेक बेनर्जी ने पार्टी के शीर्ष नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहां की पार्टी द्वारा दिए गए दायित्व का पूर्ण निष्ठा से पालन करूंगा।