रवि सेन/ बागबाहरा : आम आदमी पार्टी के जांच कमेटी टीम के सदस्य संतोष चंद्राकर ने कहा कि आम आदमी पार्टी राज्य कमेटी द्वारा भूपेंद्र चंद्राकर,अभिषेक जैन, दुर्गा झा, तेजेंद्र तोड़ेकर, संतोष चंद्राकर संजय यादव अनुष्का जोशफ, कलावती मार्को सात लोगों की नर्रा मामले में जांच कमेटी टीम बनाई गई है जिसकी जानकारी कलेक्टर महोदय जिला महासमुंद एसपी जिला महासमुंद थाना प्रभारी कोमाखान को दिया गया है। दिनांक9/2/2021को ग्राम नर्रा जा कर ग्रामीणों एवं कोमाखान थाना में पुलिस के अधिकारी एडिशनल एसपी महासमुंद , एसडीओपी बागबाहरा से मुलाकात कर मामले की जानकारी लिया एवं मौजूदा स्थिति में क्षेत्र में सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील किया गया आम आदमी पार्टी का जांच कमेटी टीम अपने जवाबदारी को निभाते हुए 4 दिन के अंदर राज्य कमेटी को अपना जांच रिपोर्ट सौंपेगी। जांच कमेटी टीम में सहयोग करने के लिए खल्लारी विधानसभा शकील खान कैलाश जैन गिरवर यादव आशीष वाकडे भूषण सिन्हा साथियों ने सहयोग दिया।
नर्रा मामले में आम आदमी पार्टी जांच कमेटी टीम गठित
