प्रांतीय वॉच

ग्राम गोरता में दो घरो में सेंधमारी कर हजारों रुपए सहित सोने के जेवर की चोरी

जानिसार अख्तर/ लखनपुर। मामला लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोरता में दो घरों में चोरों ने सेंधमारी कर हजारों रुपए सहित सोने के जेवर चुरा लिया इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंच जांच शुरू की। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम गोरता वार्ड क्रमांक 8 बाबू पारा निवासी रामफल पिता बदन गोंड उम्र 60 वर्ष जो अपने दो भैंसे  बेचकर ₹24000 अपनी नातिन पूर्णिमा को रखने के लिए दिया हुआ था पैसे को पूर्णिमा  अपने पर्स में रख झोला में डाल कर कमरा के दीवाल खूंटी पर टांग दिया। रात सभी खाना पीना खाकर अपने अपने कमरे में सोने चले गए  7 फरवरी की सुबह उठकर देखा तो घर के पीछे दीवार में  अज्ञात चोरों द्वारा सेंधमारी करते हुए  घर में रखे ₹24000 अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया और पर्स को घर के छानी में फेंक दिया  तो वही ग्राम गोरता निवासी ऋषि पिता भजन राम बरगाह के घर में   अज्ञात चोरों ने सेंधमारी करते हुए घर में रखे नाक और गले के सोने के जेवर  चुरा लिया जिसकी कीमत लगभग ₹6000 बताई जा रही है। लखनपुर पुलिस धारा  457 ,380 भा द वि के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच में जुटी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *