- जय दादी के नारों से गूंज उठेगा श्री नारायणी धाम मंदिर परिसर
विकास अग्रवाल/ खरसिया। दादी राणी सती जी की असीम अनुकंपा से श्री नारायणी धाम के सहायतार्थ एवं मित्तल परिवार के प्रायोजक में श्री नारायणी धाम सेवा समिति चांपा-जांजगीर-नैला द्वारा दिनांक- 08 फरवरी 2021, दिन- सोमवार को दोपहर 12:00 बजे से चांपा-जांजगीर-नैला के श्री नारायणी धाम मंदिर परिसर में दादी राणी सती का महामंगल पाठ होने जा रहा है, जिसमें देश के प्रसिद्ध महामंगल सम्राट सौरभ-मधुकर द्वारा मंगल पाठ किया जावेगा। विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में गोरेगांव मंदिर मुंबई से (जहां से मंगल पाठ की रचना की गई) श्री महेश नंदा, मंगल पाठ के रचयिता स्वर्गीय श्री रमाकांत जी के पुत्र एवं पुत्रवधू श्री विजय रितु शर्मा मुंबई, नारायणी गांधी सेवा संघ संस्थापक श्रीमती अरुणा दीदी जयपुर, भजन प्रस्तुति- कृष्ण-प्रिया नागपुर, शीतल कटारूका पुरुलिया, मनोज शर्मा टाटा-नगर यह सभी उपस्थित रहेंगे। श्री नारायणी धाम सेवा समिति के संस्थापक महेंद्र सावी मित्तल ने सभी दादी भक्तों को आमंत्रित करते हुए बताया कि महामंगल पाठ में बैठने सहित सभी व्यवस्थाएं निःशुल्क है। श्री नारायणी धाम सेवा समिति के खरसिया से आजीवन सदस्य श्रीमती कौशल्या अशोक अग्रवाल ने बताया कि महामंगल पाठ में उड़ीसा, रायगढ़, खरसिया, सक्ती, बाराद्वार एवं अन्य स्थानों से बड़ी संख्या में दादी भक्त शामिल होंगे।