रायपुर। अजीत जोगी की जिंदगी पर फिल्म बनेगी। रेणु जोगी व अमित जोगी ने निर्माता-निर्देशकों की मौजूदगी में इस बात की घोषणा की। ये फिल्म अजीत जोगी बायोपिक होगी। खास बात ये है कि इस फिल्म में सारे किरदार छत्तीसगढ़ से होंगे, जिसके लिए जल्द ही ऑडिशन का दौर भी शुरू होगा। राजश्री सिनेमा के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म को लेकर आज प्रेस कांफ्रेंस हुई, जिसमें अमित जोगी, रेणु जोगी और फिल्म के निर्माता निर्देशक मौजूद थे। अजीत जोगी की फिल्म के बारे में अमित जोगी ने बताया कि बायोपिक में अजीत जोगी के संघर्षोें और उनके शिखर पर पहुंचने की पूरी कहानी को दो घंटे में दिखाने की कोशिश की जायेगी। ये फिल्म छत्तीसगढ़ी और हिंदी दोनों में बनेगी। अमित जोगी ने बताया कि इस फिल्म में तीन हिरोईन होगी…जिस पर रेणु जोगी ने चुटकी लेते हुए कहा कि तीन से ज्यादा भी हो सकती है।
- ← खुशहाली समृद्धि शांति का केंद्र है चतुर्भुज आश्रम : रूपसिंग साहू
- पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा चौकी गणेश मोड़ का किया गया औचक निरीक्षण →