तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़ : भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल 38 वीं वाहिनी के ई समवाय बागनदी के तत्वाधान में ग्राम आलेदंड में सिविक एक्षन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। आईटीबीपी 38 वाहिनी के सेनानी श्रीपाल के मार्गदर्षन में षिविर में किसानों को वाणिज्यिक खाद, डीएपी खाद व बीज का वितरण किया गया। सहायक सेनानी बागनदी विनोद कुमार ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देष्य निर्धन परिवारों का विकास व राश्ट्र के प्रति जागरूकता के लिए है। इसके माध्यम से ग्रामीणों को मुख्यधारा में जोड़ना व क्षेत्र का विकास करना है। इस अवसर पर जरूरतमंद निर्धन किसानों को डीएपी खाद 240 किलोग्राम, यूरिया खाद 200 किलो, पोटास 100 किलो, मेथी बीज 5 किलो, धनिया 5 किलो, टमाटर बीज एक किलो, बैगन बीज एक किलो, मूली एक किलो, भिंडी 400 ग्राम, मिर्च व फूलगोभी बीज का वितरण किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से वनांचल के ग्रामीणों का फोर्स के प्रति रवैया सकारात्मक हुआ है साथ ही मुख्यधारा से जुड़कर रोजगार में जुटे हुए है। ऐसे ग्रामीणों को प्रोत्साहित भी किया गया। इस अवसर पर ई समवाय बागनदी के असिस्टेंट कमांडेट विनोद कुमार, इंस्पेक्टर उमेष कुमार, टीआई केषरीचंद साहू, सरपंच महेंद्र कुमार व ग्रामीण उपस्थित रहे।
जरूरतमंद किसानों को खाद व बीज का वितरण कर जवानों ने किया प्रोत्साहित
