कोलकाता : बंगाल में बढ़ते राजनीतिक तापमान के बीच आज से भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा निकाल रही है. आज पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल के नौदीप से यात्रा की शुरुआत की. वहीं 11 फरवरी से अमित शाह कूच विहार से यात्रा निकालेंगे. बंगाल में जल्द ही विधानसभा चुनाव की घोषणा होने वाली है. जेपी नड्डा ने कहा कि मुझे पश्चिम बंगाल की जनता का रुख साफ नजर आ रहा है कि परिवर्तन आएगा और कमल खिलेगा. यहां से TMC जाएगी ये तय हो चुका है. रैलों को संबोधित करने के बाद जेपी नड्डा ने BJP की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की. नड्डा ने रथ को हरी झंडी दिखाकर परिवर्तन यात्रा का आगाज किया. जेपी नड्डा ने कहा कि बंगाल की संस्कृति को ममता जी नहीं संभाल सकती, इसकी सुरक्षा बीजेपी के कार्यकर्ता करेंगे. ममता जिस तरह मेरे नाम के आगे विशेषण लगाती हैं, वो बताता है कि आपने बंगाल की संस्कृति का निरादर किया है. जेपी नड्डा ने कहा कि बंगाल में आज महिलाओं के साथ सबसे ज्यादा अत्याचार हो रहा है. रेप के केस सबसे ज्यादा बंगाल में हो रहे हैं, घरेलू हिंसा सबसे ज्यादा बंगाल में हो रही है. बंगाल की मुख्यमंत्री एक महिला है, फिर भी महिलाओं की इज्जत न हो, तो बंगाल को परिवर्तन चाहिए. जय श्री राम के नारे पर जेपी नड्डा ने कहा कि बंगाल के लोगों ने जय श्री राम का नारा लगाया तो इस नारे से इतनी नफरत क्यों है? क्या भारत की संस्कृति के साथ जुड़ना गलत है? क्या महापुरुषों का नाम लेना गलत है? इन लोगों के लिए राजनीति संस्कृति से ऊपर है.
बंगाल में BJP की परिवर्तन यात्रा का आगाज, नड्डा ने रथ को दिखाई हरी झंडी
