प्रांतीय वॉच

पेड़ के नीचे लग रही बच्चों की पाठशाला

रवि सेन/ बागबाहरा : वैदिक काल मे जिस तरह गुरुकुल में वृक्ष के नीचे बच्चे  अध्यापन करते थे वैसा ही दृश्य घोयनाबाहरा बाजार के पास रोज देखने को मिलता है । बतादे कोरोना संक्रमण काल के चलते स्कूलों को खोलने की अनुमति शासन द्वारा नही दिया गया है जिसके चलते स्कूलों में ताला बंद है लेकिन घोयनाबाहरा प्राथमिक शाला के प्राचार्य नंदलाल यादव एवं लकेश साहू के द्वारा चलाये जा रहे मुहल्ला क्लास के चलते बच्चे फिर से पढ़ाई कर रहे है ।बतादे की शासकीय प्राथमिक शाला घोयनाबाहरा में 63 बच्चे अध्ययनरत है जिनकी कक्षाएँ सुबह 10 बजे से 1 बजे चलाई जाती है । बतादे की पहली कक्षा में 11 , दूसरी में 8 , तीसरी में 13 चौथी में 16 एवं पाचवी में 15 बच्चे अध्ययन रत है ।
नवम्बर माह से संचालित इन कक्षाओ में पांचवी की कक्षा रोज संचालित की जाती है वही बाकी कक्षाये 3 – 3 दिन संचालित किए जा रहे है । शिक्षक लोकेश साहू ने बताया कि 5 की कक्षाओ के साथ  नवोदय की कक्षाये भी लगाई जा रही है ताकि इस स्कूल के भी बच्चों का चयन नवोदय विद्यालय में हो सके गौरतलब हो कि पिछले वर्ष इस स्कूल से 1 छात्र का चयन  नवोदय विद्यायल के लिए हुए था । रूपसिंग ठाकुर (अध्यक्ष शाला प्रबंधन घोयनाबाहरा) – प्राथमिक शाला घोयना बाहरा में 3 शिक्षकों की नियुक्ति हुई है । 2 शिक्षकों ने बखूबी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए बच्चों को बेहतर शिक्षा दे रहे है लेकिन  एक शिक्षक राज कुमार चन्द्राकर पिछले 4 वर्षों से व्यवस्था में हाथी बाहरा गए जिनकी अब तक वापसी नही हो पाया जिसके लिए ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर के शिक्षा अधिकारियो  तक शिकायत किया गया है लेकिन कोई सुनवाई नही हो पाया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *