पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : विकासखंड मैनपुर के ग्राम पथर्री में आयोजित दस दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष शामिल हुए। उन्होंने फाइनल मुकाबले का लुत्फ उठाया और उपस्थित खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। ग्राम पथर्री में क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा था जिसका फाइनल मुकाबला शुक्रवार को रखा गया था जिसमें मोंगराडीह और भाठीगढ़ के मध्य रोचक मुक़ाबला खेला गया जिसमें मोंगराडीह की टीम विजेता व भाठीगढ़ की टीम उपविजेता रही।समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा की देश के ग्रामीण अंचलों में छुपी प्रतिभाओं को सही मंच प्रदान करने में ऐसी खेल प्रतियोगिता का बहुत महत्व है।खेल के क्षेत्र में युवाओं को अपनी निश्चित सहभागिता बढ़ानी चाहिए। जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी ने कहा कि लगातार आयोजन से खेल प्रतिभाओं को निरंतर सहयोग मिल रहा है, हमारे क्षेत्र के खिलाड़ी ऐसे आयोजनों का लाभ उठाकर अपनी खेल का प्रदर्शन बड़े आयोजनों में करें।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य प्रतिनिधि देवीसिंह कमलेश,लीलाबाई नेताम उपसरपंच बोइरगांव, वरिष्ठ कांग्रेसी हरिश्वर पटेल,गूँजेश कपिल,ग्राम प्रमुख मोहन लाल,मानसिंह, नकछेड़ा राम,कचरू राम,अजय दीवान राहुल निर्मलकर,भगवानदीन,घनश्याम,रामजी मरकाम,जयलाल,ठाकुर राम,जागेश्वर,रतनु राम,देवा ध्रुव,सेवन कुमार,लक्छन कुमार,दिनेश ठाकुर,रायधर,टेकराम,श्रीराम,गोबिंद ध्रुव,गौतम कुमार,डोमेश्वर,डोमारसिंह,सहित आसपास के खेलप्रेमी और ग्रामवासियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि श्री संजय नेताम एवं अतिथियों द्वारा विजेता टीम और उपविजेता टीम को पुरस्कार राशि व ट्राफी देकर बधाई दी एवं दोनों टीमों को भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं।
- ← मंत्री श्रीमती भेंडिया ने विभिन्न ग्रामों में विकास कार्यों का किया भूमिपूजन, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने किया प्रेरित
- श्रीराम कथा व रामचरितमानस यज्ञ में शामिल हुए पूर्व सांसद व जिला पंचायत सदस्य →