प्रांतीय वॉच

वनक्षेत्रपाल से न्यूज रिपोर्टर बनकर सीबीआई जांच का हवाला देकर करोड़ों का उगाही करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, 8 लाख 15 हजार रूपये बरामद

Share this

सुनील नार्गव/ मुंगेली : जिले में पदस्थ वनक्षेत्रपाल से तथा तथित पत्रकार ने डरा धमकाकर दो वर्ष में भयादोहन करते हुए 1 करोड़ 40 लाख की वसूली कि शिकायत पर मुंगेली पुलिस ने आरोपी को झांसे में लेकर किस्त देने के लिए मुंगेली बुलाकर रंगे हांथों पकड़ा गया। आरोपी के पास से 8 लाख 15 हजार रूपये बरामद कर धारा 386, 34 भादवि पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। दोनो आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। तीसरा आरोपी की तलाश में पतासाजी किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली में 03 फरवरी को सी.आर नेताम वनक्षेत्रपाल मुंगेली के द्वारा परमवीर व अन्य के विरूद्ध न्यूज 24 का रिपोर्टर बनकर एवं सी.बी.आई. जांच का हवाला देकर लगभग 1 करोड़ 40 लाख रूपये की अवैध वसूली एवं रूपये न देने पर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में शिकायत पुलिस अधीक्षक से किया गया। मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध कमांक 48ध्21 धारा 384, 386, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार कुजूर द्वारा तत्काल आरोपी पतासाजी हेतु टीम गठित कर निर्देशित करने एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी, एसडीओपी तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में आरोपी परमवीर मरहास पिता स्व प्यारा सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी मिनोचा कालोनी बिलासपुर एवं वर्षा तिवारी पिता विधिन तिवारी उग्र 30 वर्ष निवासी नेचर सिटी बिलासपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताये कि माह मई 2019 में आरोपी सरताज बताया कि रतनपुर के फारेस्ट रेंजर सी. आर. नेताम भरष्टाचार में लिप्त है जिसे मिलकर डरायेंगे धमकायेंगे तो हमे काफी लंबी रकम देगा । सरताज के बातों में आकर योजना बनाकर फारेस्ट आफिस रतनपुर जाकर रेंजर सी.आर, नेताम को आपके विरूद्ध अष्टाचार का गंभीर शिकायत सी.बी.आई के पास हुआ है जिसकी जांच सीबीआई चीफ द्वारा किया जा रहा है कहने पर सी.आर. नेताम द्वारा भ्रष्टाचार करने से इंकार करने पर उसे सी.बी.आई. द्वारा अण्डमान निकोबार जेल भेज देने पूरे परिवार सहित बर्बाद हो जाने आदि की धमकी देने पर रेंजर श्री नेताम रकम देने राजी हो गये जिससे किश्त किश्त में तीनों मिलकर कुल 1 करोड 40 लाख रूपये लिये थे। वसूली की राशि खत्म होते ही डिप्टी रेंजर श्री नेताम के पास फोन कर अवैध वसूली करने पहुंच जाते थे। 03 फरवरी को भी आरोपी ने डिप्टी रेंजर से बात कर वसूली करने पहुंचे थे। इससे पहले डिप्टी रेंजर ने पुलिस अधीक्षक को भयादोहन करने कि शिकायत की गई। पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी को पकडऩे पुलिस टीम तैयार कर मौके पर तैनात कर दिया। जैसे ही आरोपी ने डिप्टी रेंजर से 8 लाख 15 हजार रूपये की लेने के बाद पुलिस ने घात लगातार आरोपियों को धरदबोचा।
दोस्ती कर डिप्टी रेंजर को लगाया चूना- डिप्टी रेंजर नेताम रतनपुर वनपरिक्षेत्र में तैनात थे, इसी दौरान मास्टर माइंड सरताज ईरानी मोहल्ला सरकण्डा बिलासपुर निवासी ने अच्छी मित्रता बनाकर आना जाना खाना पिना करने लगे। डिप्टी रेंजर के ऑफिस व निवास में बेधड़क आते जाते थे। डिप्टी रेंजर के अंदरूनी व बाहरी खबर रखते थे। डिप्टी रेंजर से अवैध वसूली करने की योजना बनाकर कथित पत्रकार परमवीर मरहास एवं वर्षा तिवारी को शामिल कर योजना के अनुसार डिप्टी रेंजर को भ्रष्टाचार के आरोप में सीबीआई द्वारा जांच करने का धौंस देते हुए डरा धमकाकर अब तक 1 करोड़ 40 लाख रूपये वसूली किया जा चुका है। डिप्टी रेंजर को सरताज से दोस्ती करना महंगा पड़ गया।

आरोपियों ने अवैध वसूली की रकम से ऐसो आराम की जिंदगी गुजारते हुए एक बुलेट मो.सा. कमांक सीजी 10ए.यू. 3853, एक स्विीफट कार कमांक सीजी 11 ई 1785, एक सफारी कार कमांक सीजी 10 एन.ए. 6647, तथा एक एक्टीव स्कूटर सोल्ड तथा सोने की जेवर खरीदना बताये उपरोक्त दोनों आरोपी के निशादेही पर नगदी 815000 रूपये एवं एक बुलेट, एक एक्टीचा, एक सफारी कार, एक स्विप्ट कार एवं सोने का चौन जुमला किमती 25.50,000 रूपये का जप्त किया जाकर आरापियों को 04 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण के 01 आरोपी ईरानी मोहल्ला सरकंडा बिलासपुर निवासी सरताज फरार है। टीम में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली निरीक्षक विश्वजीत सिंह, उप निरीक्षक अमित कुमार कौशिक, सउनि बी.पी. जांगडे, सउनि बी.आर. राजपूत सउनि सुशील कुमार बंछोर प्रआर मनीष सिंह, आरक्षक लोकेश सिंह, दिलीप साहू, गिरीराज परिहार, संजय यादव, दयाल गावस्कर, केकम सिंह, रवि मिज, रमाशंकर जायसवाल, कमलेश यादव, महिला आरक्षक पुष्पा ध्रुव, अनिता नेताम, निधी राजपूत का योगदान रहा।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार कुजूर ने बताया कि डिप्टी रेंजर से आरोपियों से डेढ़ वर्षो से भ्रष्टाचार के मामले में फंसाने व सीबीआई द्वारा कार्यवाही करने कि धमकी देकर भयादोहन करने की शिकायत गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने आरोपियों को पकडऩे में सफलता मिली।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *