पुलस्त शर्मा/मैनपुर : मुख्यालय मैनपुर से 3 किमी दूर ग्राम पंचायत भाठीगढ़ के आश्रित कमार बस्ती पहुंच कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी ने कमार परिवारो की मूलभूत समस्याओ से अवगत हुए और उनकी समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचाने पिलेश्वर सोरी ने आश्वासन दिया है। कमार बस्ती पहुंचे पिलेश्वर सोरी का कमार समाज ने आत्मीय स्वागत करते हुए विभिन्न समस्याओ सें अवगत कराया जिसमें पेयजल समस्या, सड़क, पानी, शिक्षा कीं जानकरी लीं वहीं ग्राम के बनमाली पिता सूकड़ू कमार को परियोजना मद सें कई वर्ष पहले 2 एकड़ जमीन आबंटन मिला हैं जिसका आज पर्यन्त तक भूमि स्वामी का पट्टा नहीं मिला हैं जिससे उक्त कृषक को खाद, बीज, सहित बहुत सारी सुविधाओ सें वंचित होना पड़ गया हैं दशकों बाद भी उसको भू स्वामी का दर्जा नही मिलना घोर लापरवाही दर्शाता हैं श्री सोरी ने उक्त कृषक के समस्या का संज्ञान ले कर शीघ्र उच्च कार्यालय को अवगत कराने का भरोसा दिलाया। वहीं लोगों को संबोधित करते हुए सोरी ने कहा कीं सरकार ने मेरी नियुक्ति समाज के लोगों को फायदा पहुंचाने के लिये कीं हैं मेरा प्रथमिकता समाज हित में ही होगा इसलिए मुझे अफसरशाही और दलालों सें लड़ना पड़ेगा जिसके लिए समाज मेरा साथ दे सन 1985 सें गठित परियोजना के बाद करोड़ों की योजनाओ के बाद आज जमीन का मालिकाना हक नहीं मिलना प्रशासनिक विफलता हैं जिसे ठीक करने का ईमानदार प्रयास कर रहा हूं।
कमार परिवारो के बीच उनकी समस्याओं को जानने भाठीगढ़ पहुंचे कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी
