- गीला कचरा सूखा कचरा अलग अलग डस्टबिन में ही डाले-कलेक्टर भीम सिंह
- सब्जी पसरा वालो का किया जाएगा विस्थापन-महापौर
- नाला निर्माण एवम भुजबंधान के सीमांकन का मिला आश्वासन-सुभाष पांडेय
आशीष जायसवाल/रायगढ़। रायगढ़ महासफाई अभियान का काफिला आज पूर्व सभापति के वार्ड पहुंचा,कलेक्टर भीम सिंह सभी वार्डो के महासफाई अभियान में प्रत्येक वार्डो का जायज़ा ले रहे है,खाली पड़ी सरकारी जमीन,वार्डो की साफ सफाई,पार्षदों द्वारा वार्ड विकास के लिए कार्य की मांग,डोर टू डोर कचरा कलेक्शन,यूजर चार्जेस की वसूली आदि सभी नगर निगम के कार्यो के क्रियान्वयन व उसमे सुधार के लिए जिला कलेक्टर भीम सिंह,महापौर जानकी काटजू,निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय सहित एस डी एम उर्वसा,नजूल अधिकारी अभिषेक गुप्ता एवम अन्य अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों का सभी वार्डो में निरीक्षण महीनों से जारी है,आज वार्ड नम्बर 16 में दशरथ पान ठेला कोतरारोड से शुरू हुए महासफाई अभियान में वार्ड पार्षद सुभाष पांडे ने दशरथ पान ठेला के पास बस स्टैंड की मांग की,भुजबंधान तालाब में हुए बेजाकब्जा को हटाने के निर्देश जिला कलेक्टर द्वारा दिए गए है,बताना चाहेंगे कि इस तालाब में लोगो ने कब्जा कर मकान दुकान का निर्माण कर रखा है,तालाब का वास्तविक अस्तित्व लगभग खो चुका है परन्तु अब इस वार्ड का कलेक्टर ने जब स्वयं निरीक्षण किया है तो अब बेजाकब्जा हटने में ज्यादा वक्त नही लगेगा,जल्द ही सरकारी तालाब का सीमांकन होगा और तालाब को वास्तविक अस्तित्व में लाया जाएगा,वार्ड में तालाब के पास ही नाला निर्माण की भी आवश्यकता है जिसके निर्देश निगमायुक्त को दिए गए है,पार्षद ने आंगनबाड़ी भवन,चबूतरा निर्माण,सी सी सड़क व कचरा कलेक्शन के लिए रिक्शा बढ़ाने की भी मांग कलेक्टर से की है इसकी भी उपलब्धता जल्द ही सुनिश्चित करवाई जाएगी कलेक्टर ने आश्वासन देते हुए सम्बन्धितों को निर्देशित किया।
जिला कलेक्टर भीम सिंह ने बताया कि वार्ड नंबर 16 साफ सुथरा वार्ड है बहुत कम ऐसी जगह है जहां खाली प्लाट मिले पार्षद भी इसमें रूचि ले रहे हैं कि गंदगी ना हो साथ ही कुछ खाली प्लाट में सफाई भी मिली ।रिक्शा की संख्या बढ़ाने कहा गया है कुल यहां पर 900 घर हैं हालांकि हर जगह रिक्शा पहुंच रही है अच्छी बात है और यहां आंगनबाड़ी की समस्या है उसके लिए भवन के लिए भी बोला गया है तालाब के पास नाला बनाने की आवश्यकता है ताकि निकासी ठीक से हो सके उसे बनवाया जाएगा शासकीय तालाव है उसे सीमांकन किया जाएगा लोगों में 2 डस्टबिन गीला और सूखा कचरा देने जागरूकता लानी होगी क्योंकि अभी भी कई घरों में एक ही डस्टबिन रखा जा रहा है तालाब में अवैध अतिक्रमण की कोशिश को देखते हुए पटवारी को सीमांकन के लिए निर्देश दिया गया है ताकि तालाब की जमीन सुरक्षित हो और सौंदर्यीकरणक हो सके।
महापौर जानकी काट्जू बताया ने बताया कि वार्ड क्रमांक 16 में आज हम सभी ने निरीक्षण किए वहां के पार्षद ने आंगनबाड़ी सामुदायिक भवन सड़क नाली को दिखाया गीला सूखा अलग-अलग कर देने अलग-अलग डस्टबिन में रखकर रिक्शा दीदी को देने अपील किया गया ।गणेश कछवाहा जी ने उनके घर के पीछे डबरीनुमा गंदगी दिखाया जो सालों से गंदगी पड़ी है उसे साफ कराने निवेदन किया है जिस पर सफाई कर्मियों को निर्देश दिया गया है ताकि वो जल्द से जल्द साफ हो सके अतिक्रमण हो रहे स्थलों को एसडीएम पटवारी को जांच का निर्देश दिया गया है पार्षद ने आंगनबाड़ी एवं नाली निर्माण का भी मांग किया है कुछ पार्षद निधि से तो कुछ निगम निधि से कराया जाएगा सब्जी पसरा जो कोतरा रोड किनारे बेच रहे हैं उनके विस्थापन के लिए भी मांग की गई है जिसके लिए स्थल भी पार्षद ने दिखाया है।
नगर निगम कमिश्नर आशुतोष पांडे ने बताया कि वार्ड नंबर 16 जो हमारे पूर्व सभापति का वार्ड है कलेक्टर सर का दौरा हुआ सफाई को लेकर,यूजर चार्ज ,कचरे में गीला सूखा को करने को लेकर वार्ड वासियों को समझाइश दी गई है जहां आमतौर पर जो निजी प्लाट है गंदगी थी वैसे यहाँ प्रकरण कम पाए गए हैं यहां का भुजबंधान तलाब जो वार्ड में लोगों का सौहार्द्र का प्रतीक है उसके स्वच्छता के लिए नाला निर्माण कर निकासी की व्यवस्था हेतु कलेक्टर सर ने निर्देश दिया है प्रपोजल बनाकर सबमिट किया जाएगा, वहां जो अतिक्रमण हुए हुए हैं उसे मुक्त कराने कही है साथ ही वहां महिला मंडल द्वारा स्वरोजगार केंद्र चलाए जा रहे हैं जिसका कलेक्टर सर ने तारीफ किया है स्किल डेवलपमेंट से जोड़ने कहा है आंगनबाड़ी एवं सामुदायिक भवन की मांग है उसे पार्षद महोदय के साथ मिलकर सुलझा लिया जाएगा, 1 -2 सीसी रोड को रिपेयर कराने का और चबूतरे की मांग है तो उसे निगम स्तर पर ही निराकरण किया जाएगा।
वार्ड के पार्षद सुभाष पांडे जी ने बताया आज वार्ड 16 में सफाई अभियान अंतर्गत कलेक्टर सर महापौर मैडम आयुक्त सर एसडीएम सर एवं निगम अमला समेत जिला प्रशासन की टीम स्वच्छता निरीक्षण के लिए और निर्माण एवं विकास कार्यों के सर्वेक्षण के लिए हमारे वार्ड आए थे पूरे वार्ड में बावली कुआं से लेकर बैकुंठपुर भुज बँधान तालाब किनारे का पूरा क्षेत्र उन्होंने देखा सफाई के संबंध में उन्होंने संतोष प्रकट किए। और सफाई के संबंध में और भी दिशा निर्देश दिए हैं और जो हमारे आंगनबाड़ी केंद्र चलते हैं सामुदायिक भवन हैं उनकी व्यवस्था देख के कलेक्टर सर ने प्रसन्नता व्यक्त की, उन्होंने कहा कि आप लोगों ने यहां सिलाई केंद्र के माध्यम से स्वरोजगार के लिए कौशल उन्नयन के लिए प्रयास कर रहे हैं आगे भी और प्रयास जारी रहेगा कलेक्टर सर का और जो भी मार्गदर्शन रहेगा हम उसे अमल करेंगे।
नगर निगम के एल्डरमैन बिज्जू ठाकुर ने कहा कि क्योंकि आज महा सफाई अभियान के तहत कलेक्टर महोदय हमारे वार्ड निरीक्षण में आये साथ में जनप्रतिनिधि एवं जिला तथा निगम की टीम भी शामिल रही वार्ड में स्वच्छता के लिए वार्ड वासियों को गिला एवं सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में देने जागरूक किया गया साथ ही समझाइश भी दी गई। भुज बंधान तालाब के अतिक्रमण के लिए कई बार प्रशासन को सूचना दी जा चुकी है वहां जमीन को धीरे-धीरे पाट कर कब्जा में लिया जा रहा है कलेक्टर सर से नाली निर्माण एवं कबजा मुक्ति के लिए निवेदन किया गया कलेक्टर सर ने सौंदर्यीकरण के साथ जल्द कार्यवाही करने आश्वासन दिया है
सफाई अभियान निरीक्षण में जनप्रतिनिधि स्वास्थ्य मंत्री कमल पटेल,लोक निर्माण प्रभारी विकास ठेठवार नगर अध्यक्ष शाखा यादव,उपाध्यक्ष अमृत काट्जू,नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी ईश्वर राव,अतिक्रमण अधिकारी भुपेश सिंह,वाहन प्रभारी सूरज देवांगन,स्वास्थ्य लरीक्षक राजू पांडेय,रमेश ताँती,सफाई दरोगा अरविंद द्विवेदी ,रामरतन पटेल सुपरवाईजर रीना एवम स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।